क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

PAN Card Fraud : पैन कार्ड खो जाए तो क्या करें ?

PAN Card Fraud : आपको जानकारी के लिए बताना चाहते हैं की कुछ समय पहले यूपी के बस्ती जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने खाते में जमा 2 अरब 21.3 करोड़ रुपये को लेकर नोटिस भेजा था। आपने ऐसे मामले भी सुने होंगे जहां आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति, जो मजदूरी या अन्य काम करके दिन में दो वक्त की रोटी मुश्किल से कमा पाता है, मुश्किल से अपना परिवार चला पाता है, उसे आयकर विभाग को करोड़ों का टैक्स देना पड़ता है।

पैन कार्ड से मजदूर को करोड़ों की नोटिस जारी

आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश किया है की खाते में दो हजार 21 करोड़ 30 लाख रुपये कैसे आए हैं ? तो आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं जो की पैन कार्ड है। यह घटना बटनिया गांव के शिव प्रसाद निषाद के साथ घटी है। जिन्हें कुछ समय पहले आयकर विभाग से नोटिस मिला था की उन्हें बैंक खाते के विवरण और आय प्रमाण पत्र के साथ आयकर विभाग कार्यालय में उपस्थित होना होगा।

पैन कार्ड बना परेशानी का सबब!

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिव प्रसाद निषाद ने बताया कि कुछ साल पहले उनका पैन कार्ड खो गया था और उन्होंने खोने का कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिससे उनके साथ ये धोखाधड़ी हुई। उसके खाते में किसी ने करोड़ों रुपये जमा कराए हैं, जिसके चलते शिवप्रसाद निषाद को आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

पैन कार्ड खो जाने पर क्या करें ?

जब भी आपका पैन कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराएं। इसके साथ ही FIR की एक कॉपी भी अपने पास रखें। ताकि जब भी कोई आपके खोए हुए पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करे तो आपके पास खुद को निर्दोष साबित करने का सबूत हो। जब भी आपके बैंक खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो कृपया आयकर विभाग को सूचित करें। इसके अलावा डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.