Connect with us

Business

सब इंस्पेक्टर के 111 पदों पर ऑनलाइन भर्ती, आज ही करें आवेदन

Published

on

सब इंस्पेक्टर के 111 पदों पर ऑनलाइन भर्ती, आज ही करें आवेदन

SSB SI Recruitment 2023 : सशस्त्र सीमा बल सब इंस्पेक्टर के 111 रिक्तियां पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2023 है। जिसमें SC, ST, ई-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों का निःशुल्क और सभी के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क लग रहा है।

SSB SI रिक्त पदों का  विवरण

पद पोस्ट
सब इंस्पेक्टर (प्राथमिकता) 20
सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन) 03
सब इंस्पेक्टर (संचार) 59
सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स महिला) 29

SSB में SI का वेतन और चयन प्रक्रिया

SSB सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

ताज़ा अपडेट के लिए क्लिक करें। आवेदन प्रक्रिया के लिए क्लिक करें।

SSB SI के लिए आयु सीमा

पद न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
सब इंस्पेक्टर 18 वर्ष 30 वर्ष

आवेदन के लिए क्लिक करें।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading
Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Ajeet

    October 21, 2023 at 8:01 pm

    Bargawan distt singrauli Madhya Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Business

रेलवे कर्मचारीयों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले मिला 15,000 करोड़ का बोनस

Published

on

रेलवे कर्मचारीयों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले मिला 15,000 करोड़ का बोनस

DA Hike : रेलवे ने अपने कर्मचारीयों को दिवाली से पहले ही बड़ी सौगात दी है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा डीए बढ़ाने के बाद अब रेलवे बोर्ड ने भी DA में 4% की बढ़ोतरी करते हुए कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मूल वेतन के 42% से बढ़ाकर 46% कर दिया है। यह बदलाव 1 जुलाई 2023 से प्रभावी माना जाएगा बोर्ड ने इस संबंध में 23 अक्टूबर, 2023 को ‘अखिल भारतीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों’ के महाप्रबंधकों और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को एक पत्र लिखा था।

रेलवे कर्मचारियों के लिए 15,000 करोड़ का बोनस

बोर्ड ने लिखा, ”रेलवे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का फैसला लेते हुए मुझे खुशी हो रही है।” इसके साथ ही इसे मौजूदा 42% से बढ़ाकर 46% कर दिया गया है। इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा। यह घोषणा केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 15,000 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी दिए जाने के बाद रेलवे बोर्ड ने की है। यह कर्मचारियों को जुलाई से बकाया राशि के साथ अगले महीने के वेतन में बढ़ा हुआ DAO मिलेगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

AIRF ने दिवाली से पहले घोषणा का किया स्वागत

ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, ‘कर्मचारियों को जुलाई से डीए मिलना था, इसलिए इसे पाना कर्मचारियों का अधिकार था। मैं दिवाली से पहले भुगतान की घोषणा के फैसले का स्वागत करता हूं।’ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम राघवैया ने कहा कि डीए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर दिया जाता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मुद्रास्फीति का प्रभाव न पड़े।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Business

PAN Card Fraud : पैन कार्ड खो जाए तो क्या करें ?

Published

on

PAN Card Fraud : पैन कार्ड खो जाए तो क्या करें ?

PAN Card Fraud : आपको जानकारी के लिए बताना चाहते हैं की कुछ समय पहले यूपी के बस्ती जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने खाते में जमा 2 अरब 21.3 करोड़ रुपये को लेकर नोटिस भेजा था। आपने ऐसे मामले भी सुने होंगे जहां आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति, जो मजदूरी या अन्य काम करके दिन में दो वक्त की रोटी मुश्किल से कमा पाता है, मुश्किल से अपना परिवार चला पाता है, उसे आयकर विभाग को करोड़ों का टैक्स देना पड़ता है।

पैन कार्ड से मजदूर को करोड़ों की नोटिस जारी

आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश किया है की खाते में दो हजार 21 करोड़ 30 लाख रुपये कैसे आए हैं ? तो आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं जो की पैन कार्ड है। यह घटना बटनिया गांव के शिव प्रसाद निषाद के साथ घटी है। जिन्हें कुछ समय पहले आयकर विभाग से नोटिस मिला था की उन्हें बैंक खाते के विवरण और आय प्रमाण पत्र के साथ आयकर विभाग कार्यालय में उपस्थित होना होगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

पैन कार्ड बना परेशानी का सबब!

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिव प्रसाद निषाद ने बताया कि कुछ साल पहले उनका पैन कार्ड खो गया था और उन्होंने खोने का कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिससे उनके साथ ये धोखाधड़ी हुई। उसके खाते में किसी ने करोड़ों रुपये जमा कराए हैं, जिसके चलते शिवप्रसाद निषाद को आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

पैन कार्ड खो जाने पर क्या करें ?

जब भी आपका पैन कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराएं। इसके साथ ही FIR की एक कॉपी भी अपने पास रखें। ताकि जब भी कोई आपके खोए हुए पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करे तो आपके पास खुद को निर्दोष साबित करने का सबूत हो। जब भी आपके बैंक खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो कृपया आयकर विभाग को सूचित करें। इसके अलावा डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Business

ATM से फटा नोट मिलने पर क्या करें ? जानिए पूरी प्रक्रिया

Published

on

ATM से फटा नोट मिलने पर क्या करें ? जानिए पूरी प्रक्रिया

Damaged Notes Change Process : अगर कोई दुकानदार हमें चोरी-छिपे या गलती से फटा हुआ नोट दे देता है तो हम उसे तुरंत लौटा देते हैं। अगर ATM से खराब नोट मिल जाता है और उसे बाजार में दुकानदार को देते हैं तो वो लेने से इंकार कर देता है। अगर ऐसा आपके साथ हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लिए RBI ने नियम बनाए हैं। इसमें आप एक बार में अधिकतम 20 नोट बदल सकते हैं। इतना ही नहीं इन नोटों की कीमत पांच हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

फाटे नोट को लेकर RBI का क्या है नियम ?

अगर आप ATM से पैसे निकालते हैं और फटा हुआ नोट निकलता है तो घबराएं नहीं। RBI के नियम अनुसार बैंक में फटी नोट को आसानी से बदल सकते हैं। क्योंकि कोई भी बैंक इससे इनकार नहीं करता और नहीं लंबी प्रक्रिया की आवश्यकता होती। आप बैंक जाकर मिनटों में अच्छे नोट प्राप्त कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक, अगर नोट टुकड़े-टुकड़े हो गए हों, बुरी तरह जल गए हों या ऐसी हालत में हों कि उन्हें बदला नहीं जा सके तो नोट के बदले में कुछ नहीं दिया जाएगा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

ATM से फटा नोट मिलने पर क्या करें ?

जब भी ATM से कोई फटा हुआ नोट निकलता है तो उस ATM से जुड़े बैंक में जाकर आवेदन पत्र भरें। जहां आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। उसमें आपको कब और किस ATM से पैसे निकले हैं आवेदन में भरने के साथ एक निकासी पर्ची भी रखें। यदि आपके पास रसीद या पर्ची नहीं है तो निकासी के बाद मोबाइल फोन पर संदेश की जानकारी भी उपयोगी हो सकती है। आवेदन जमा होते ही आपके नोट बदल दिये जायेंगे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News