क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

NIA team attacked : भूपतिनगर ब्लास्ट मामले की जांच कर रही NIA टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल

By News Desk

Published on:

NIA team attacked : भूपतिनगर ब्लास्ट मामले की जांच कर रही NIA टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल

Attack on NIA team in Bengal : पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में भूपतिनगर ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए टीम पर हमले की जानकारी सामने आई है। एनआईए की टीम सीएपीएफ के साथ इस मामले में गिरफ्तारी करने गई थी। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने NIA team पर पथराव किया, जिससे कार के शीशे टूट गए। वहीं, दो अधिकारी भी घायल हो गये। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आपको बता दें कि करीब 3 महीने पहले संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम साल 2022 में हुए बम ब्लास्ट मामले की जांच करने पहुंची थी। तभी हमलावरों ने NIA की गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। यह घटना शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे की है।

हम आपको बता दें कि ये हमला 3 दिसंबर 2022 को हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में NIA ने पिछले महीने आठ टीएमसी नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले भी इन नेताओं को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। टीएमसी नेताओं का आरोप है कि NIA बीजेपी के इशारे पर उनके खिलाफ काम कर रही है।

ये भी पढे – Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जाने आज के ताज़ा रेट

ये भी पढे – सुनीता केजरीवाल पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल, सुनीता के खिलाफ शिकायत दर्ज!

2 thoughts on “NIA team attacked : भूपतिनगर ब्लास्ट मामले की जांच कर रही NIA टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल”

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.