क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

NCL Singrauli : NCL खदान में काम के दौरान मृत मिला मजदूर, हार्ट अटैक की आशंका

NCL Singrauli : बुधवार सुबह करीब 5 बजे एनसीएल की जयंत परियोजना की वेस्ट खदान में एक पीसी ऑपरेटर अपनी मशीन के पास अचेत अवस्था में मिला। सुरक्षा गार्डों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस की मदद से नेहरू शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

करीब 55 साल के उमेश नोनिया NCL के जयंत प्रोजेक्ट में पीसी ऑपरेटर के तौर पर काम करते थे और नाइट शिफ्ट में काम करते थे और झारखंड के रहने वाले थे। वह सुबह करीब 5 बजे अपने पीसी 2000 के पास अचेत पाए गए। संभावना है कि काम खत्म कर निचे उतरने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

बताया जाता है कि आधे घंटे में भी लोग वहां नहीं पहुंचे। इसलिए उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका। इस घटना के संबंध में एनसीएल के जनसंपर्क अधिकारी राम विजय सिंह ने बताया कि एनसीएल कर्मचारी जयंत अकेले ही प्रोजेक्ट पर काम करता था। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मौत के कारण की सटीक जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.