क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा- “यह स्वाभाविक मौत नहीं सुनियोजित हत्या है”

By News Desk

Published on:

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा- "यह स्वाभाविक मौत नहीं सुनियोजित हत्या है"

मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शाम को तबीयत बिगड़ने पर अंसारी को बांदा जिला जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई है। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी कहते हैं

”यह (पोस्टमॉर्टम) उनकी प्रक्रिया है. मैंने पत्र लिखा है कि इसे एम्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा किया जाना चाहिए। हमें यहां की चिकित्सा प्रणाली, सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है…आप जानते हैं” मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं…पंचनामा हो चुका है। डीएम को फैसला लेना है। देखते हैं वह क्या फैसला लेते हैं। पोस्टमॉर्टम शुरू नहीं हुआ है…हमें उम्मीद है कि हम जो संदेह जता रहे हैं, उसकी जांच में कोर्ट मदद करेगा। हमारी कानूनी टीम से परामर्श लें। हमें विश्वास है कि यह स्वाभाविक मौत नहीं सुनियोजित हत्या है।”

ये भी पढे – Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस पार्टी को 1,700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Comment