Mukhtar Ansari : पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 63 साल के मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद थे। अंसारी को गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि उनके पिता को आज दफनाया जाएगा। काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी जारी है।
Mukhtar Ansari अंसारी के बेटे ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार को Mukhtar Ansari का परिवार उनसे मिलने मेडिकल कॉलेज गया था। इस दौरान मुख्तार सिर्फ अफजल अंसारी से ही मिल पाए। इस बीच मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं और जेल प्रशासन पर खाने मे धीमा जहर देने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के लिए 9 डॉक्टरों की टीम भेजी गई थी। इस दौरान डॉक्टरों ने उनसे कब्ज की समस्या के बारे में बात की थी और टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उनका इलाज किया गया और वापस जेल भेज दिया गया।
ये भी पढे – जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत,आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक