क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Muga Saree Collection : मुगा सिल्क साड़ी के बेहतरीन कलेक्शन आपको देंगे खूबसूरत लूक

By Shabana Parveen

Published on:

Muga Saree Collection : मुगा सिल्क साड़ी देखने में जितनी खूबसूरत है, पहनने में उतनी ही आरामदायक है। ये साड़ियां गिफ्ट करने के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती हैं। इनमें से कुछ साड़ियाँ मशीन से धोने योग्य हैं। इन्हें भारतीय गहनों के साथ पहनकर आप किसी भी फॉर्मल या एथनिक फंक्शन में शानदार और अनोखा लुक पा सकती हैं।

मुगा रेशम साड़ी (Muga Silk Saree)

Muga Saree Collection : मुगा सिल्क साड़ी के बेहतरीन कलेक्शन आपको देंगे खूबसूरत लूक

यह बेहद खूबसूरत दिखने वाली पिंक कलर की साड़ी है। हल्का होने के कारण आप इसे गर्मी के मौसम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह साड़ी जितनी खूबसूरत है, इसकी देखभाल करना भी उतना ही आसान है।

मुगा कटान सिल्क साड़ी (Muga Katan Silk Saree)

Muga Saree Collection : मुगा सिल्क साड़ी के बेहतरीन कलेक्शन आपको देंगे खूबसूरत लूक

इस पर बनी जरी की डिजाइन बेहद खूबसूरत लगती है। यह मुगा सिल्क साड़ी किसी भी खास मौके पर पहनने के लिए उपयुक्त है और इसे पहनकर आप न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगी बल्कि आराम का पूरा एहसास भी होगा।

प्रीमियम सॉफ्ट मुगा रेशम साड़ी (Premium Soft Muga Silk Saree)

Muga Saree Collection : मुगा सिल्क साड़ी के बेहतरीन कलेक्शन आपको देंगे खूबसूरत लूक

वह इस शानदार मुगा सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसे केवल हाथ से ही धोया जा सकता है। इस साड़ी पर आपको डिजिटल प्रिंटिंग भी मिलेगी। इस साड़ी पर ज़री कढ़ाई का काम भी किया गया है। इसका फ्लोरल प्रिंट इसे किसी भी अन्य साड़ी की तुलना में अधिक आकर्षक बनाता है।

मुगा सिल्क डिजिटल प्रिंट साड़ी (Muga Silk Digital Print Saree)

Muga Saree Collection : मुगा सिल्क साड़ी के बेहतरीन कलेक्शन आपको देंगे खूबसूरत लूक

यह शानदार साड़ी जातीय और दुल्हन पहनने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। किसी को उपहार देने के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प है। केवल ड्राई क्लीन किया जाना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपको खूबसूरत लुक मिलेगा। मूंगा रेशम से बनी होने के कारण यह साड़ी काफी मुलायम है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News