Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। 7 में से 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा, जिसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती का लंच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गपशप करते हुए नज़र आ रहे है।
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर थे। इस दौरे को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तेजस्वी यादव और मीसा भारती के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों नेताओं ने पीएम मोदी के बयान पर चर्चा की।
देखे विडियो
View this post on Instagram