Maang Tikka Design : महिलाएं अपने लुक का बहुत ख्याल रखती हैं। इसके लिए वह अपने स्टाइल में कई तरह के बदलाव करते रहे। ऐसे में जब भी कोई त्योहार का सीजन हो या कोई शादी हो तो महिलाएं जोर-शोर से तैयारियों में जुट जाती हैं. मांग टीका महिलाओं के सबसे खास गहनों में से एक है। कोई त्योहार हो या शादी, महिलाएं अक्सर मांग टीका पहनना पसंद करती हैं। आज के आर्टिकल में हम केवल मांग टीका लेकर आए हैं।
जी हां, आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे को बेहद खूबसूरत लुक दे सकते हैं और हमें हमेशा अपने चेहरे के अनुसार ही मांग टीका लगाना चाहिए। यह हमारी सुंदरता को बढ़ाता है।
सिंगल स्टोन मांग टीका (Single Stone Maang Tikka)
अगर आप कुछ अनोखा और सिंपल पहनना चाहती हैं तो सिंगल स्टोन मांग टीका ट्राई कर सकती हैं। यह बहुत अच्छा लुक देता है. इस तरह का मांग टीका देखने में भी बहुत क्लासी लगता है।
चेन मांग टीका (Chain Maang Tikka)
देखा जाए तो गोल चेहरा बहुत ज्यादा गोल-मटोल लगता है, लेकिन गोल चेहरे के लिए हमेशा बड़े साइज का मांग टीका चुनना चाहिए, क्योंकि यह देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। यह आपके चेहरे को अच्छे से परिभाषित कर सकता है। इसके लिए आप कोई भी चौड़ी चेन वाला मांग टीका चुन सकती हैं।
पतली चेन मांग टीका (Thin Chain Maang Tikka)
अगर आपका चेहरा अंडाकार है और माथा भी चौड़ा है तो आप पतली चेन वाला चौड़ा मांग टीका ट्राई कर सकती हैं। यह बहुत अच्छा दिख रहा है। इसके लिए आप अपनी बाकी ज्वेलरी जैसा ही डिजाइन चुन सकती हैं। अगर इस तरह की डिमांड वाली वैक्सीन की बात करें तो यह बाजार में 200 से 300 रुपये में आसानी से उपलब्ध है।
ये भी पढे – Dress For Ethnic Wear : शानदार एथनिक ड्रेस के 3 लेटेस्ट डिजाइन आपको देंगे ट्रेंडी लुक