क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Long Sleeve Blouse : सिम्पल लुक के लिए ट्राई करे ये लॉंग स्लीव ब्लाउज

By Shabana Parveen

Published on:

Long Sleeve Blouse : सिम्पल लुक के लिए ट्राई करे ये लॉंग स्लीव ब्लाउज

Long Sleeve Blouse : ब्लाउज को साड़ी से लेकर लहंगे तक हर चीज के साथ डिजाइन किया गया है और इनके कई डिजाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में मिल जाएंगे। वहीं फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और बाजार में कुछ न कुछ नया और बेहतर देखने को मिल रहा है। आज हम आपको कुछ नए और स्टाइलिश लॉन्ग स्लीव ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Silk Button Down Readymade Saree Blouse

Long Sleeve Blouse : सिम्पल लुक के लिए ट्राई करे ये लॉंग स्लीव ब्लाउज

ये चोकर नेकलाइन वाला ग्रीन ब्लाउज बेहद ही क्लासी और स्टाइलिश लुक वाला है। इसे आप लहंगा, साड़ी और टॉप की तरह पहन सकती है। ये आपको बेहद क्लासी लुक देगा। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Women Textured Lycra Blouse

Long Sleeve Blouse : सिम्पल लुक के लिए ट्राई करे ये लॉंग स्लीव ब्लाउज

ये गोल्डन लॉन्ग स्लीव ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। इसे आप लहंगा पर भी पहन सकती है। ये एक ऐसा रंग है जिसे आप हर रंग की साड़ी के साथ पहन सकती है। इस गोल्डन ब्लाउज को आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Sequins Embroidered Round Neck Blouse

Long Sleeve Blouse : सिम्पल लुक के लिए ट्राई करे ये लॉंग स्लीव ब्लाउज

लहंगा और साड़ी दोनों के साथ पहन सकती है इस खूबसूरत पर्पल ब्लाउज को। ये लॉन्ग स्लीव पर्पल ब्लाउज विंटर के लिए बेस्ट है। ये आपको बेहद ही आकर्षक लुक देगा। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

ये भी पढे – Aadhaar card : कैसे जांचें कि आपके आधार का दुरुपयोग हुआ है या नहीं

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment