क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Lehenga Design : शादियों में पहनने के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडिंग लहंगा डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Updated on:

Lehenga Design 2023 : शादियों और पार्टी में पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडिंग लहंगा डिज़ाइन

Lehenga Design : आज हम आपके लिए कुछ लहंगा डिजाइन लेकर आए हैं जो 2024 – 25 के लोकप्रिय लहंगा डिजाइन में सबसे ऊपर होंगे। इस तरह के डिजाइन वाले लहंगे को आप बेझिझक पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिखने की चाहत को पूरा कर सकती हैं। अब जब आपको शादी पार्टी में जाना होता है तो आप सबसे अच्छी ड्रेस की तलाश में रहते हैं। फिर हम सोचते हैं कि लहंगा हमारे लिए परफेक्ट रहेगा। क्योंकि ये खूबसूरत होते हैं और इन्हें ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर लहंगा लेटेस्ट स्टाइल का नहीं है तो आपको वह लुक नहीं मिलेगा जिसकी आपने कल्पना की थी।

लहंगा नेट दुपट्टे के साथ (Lehenga With Net Dupatta)

Lehenga Design 2023 : शादियों और पार्टी में पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडिंग लहंगा डिज़ाइन

अगर आप किसी करीबी रिश्तेदार की शादी में जाना चाहती हैं तो अपने लिए इस तरह का हैवी लहंगा चोली चुन सकती हैं। इसमें आपको लहंगे और चोली पर काफी काम देखने को मिलेगा। इस वर्क को बैलेंस करने के लिए आपको इसके साथ सिंपल नेट का दुपट्टा मिल रहा है, जिस पर सिर्फ बॉर्डर लगाया गया है।

सीक्वेंस वर्क लहंगा (Sequence Work Lehenga)

Lehenga Design 2023 : शादियों और पार्टी में पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडिंग लहंगा डिज़ाइन

सेक्विन वर्क इतना ट्रेंड में है कि यह आपको सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि वेस्टर्न वियर में भी ट्रेंड में मिल जाएगा। हमारा अगला लहंगा सेट भी सेक्विन वर्क से बना है। यह मैचिंग कलर लहंगा ब्लाउज और दुपट्टा सेट किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है।

काला जॉर्जेट लहंगा (Black Georgette Lehenga)

Lehenga Design 2023 : शादियों और पार्टी में पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये ट्रेंडिंग लहंगा डिज़ाइन

काले रंग के इस खूबसूरत लहंगे के साथ हल्के गुलाबी रंग का ब्लाउज आकर्षक लग रहा है। इस सेट में आपको भारी कारीगरी देखने को मिलेगी सिर्फ लहंगा, चोली और दुपट्टा बेहद हल्के वजन में बनाया गया है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment