Lehenga Design : आज हम आपके लिए कुछ लहंगा डिजाइन लेकर आए हैं जो 2024 – 25 के लोकप्रिय लहंगा डिजाइन में सबसे ऊपर होंगे। इस तरह के डिजाइन वाले लहंगे को आप बेझिझक पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिखने की चाहत को पूरा कर सकती हैं। अब जब आपको शादी पार्टी में जाना होता है तो आप सबसे अच्छी ड्रेस की तलाश में रहते हैं। फिर हम सोचते हैं कि लहंगा हमारे लिए परफेक्ट रहेगा। क्योंकि ये खूबसूरत होते हैं और इन्हें ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर लहंगा लेटेस्ट स्टाइल का नहीं है तो आपको वह लुक नहीं मिलेगा जिसकी आपने कल्पना की थी।
लहंगा नेट दुपट्टे के साथ (Lehenga With Net Dupatta)
अगर आप किसी करीबी रिश्तेदार की शादी में जाना चाहती हैं तो अपने लिए इस तरह का हैवी लहंगा चोली चुन सकती हैं। इसमें आपको लहंगे और चोली पर काफी काम देखने को मिलेगा। इस वर्क को बैलेंस करने के लिए आपको इसके साथ सिंपल नेट का दुपट्टा मिल रहा है, जिस पर सिर्फ बॉर्डर लगाया गया है।
सीक्वेंस वर्क लहंगा (Sequence Work Lehenga)
सेक्विन वर्क इतना ट्रेंड में है कि यह आपको सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं बल्कि वेस्टर्न वियर में भी ट्रेंड में मिल जाएगा। हमारा अगला लहंगा सेट भी सेक्विन वर्क से बना है। यह मैचिंग कलर लहंगा ब्लाउज और दुपट्टा सेट किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है।
काला जॉर्जेट लहंगा (Black Georgette Lehenga)
काले रंग के इस खूबसूरत लहंगे के साथ हल्के गुलाबी रंग का ब्लाउज आकर्षक लग रहा है। इस सेट में आपको भारी कारीगरी देखने को मिलेगी सिर्फ लहंगा, चोली और दुपट्टा बेहद हल्के वजन में बनाया गया है।