---Advertisement---

Layered Necklace : पार्टी मे सब करेंगे आपकी तारीफ जब पहनकर जाएंगी ये नेकलेस

By: Shabana Parveen

On: Monday, May 6, 2024 1:41 PM

Layered Necklace : पार्टी मे सब करेंगे आपकी तारीफ जब पहनकर जाएंगी ये नेकलेस
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Layered Necklace : कई महिलाओं को हल्के वजन वाले आभूषण पसंद होते हैं। खासतौर पर ऐसी ज्वेलरी जो देखने में भारी और पहनने में बेहद हल्की हो। महिलाएं ऐसी ज्वेलरी की तलाश में रहती हैं जिसे वह लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकें। इसके अलावा वे आकर्षक और स्टाइलिश दिखने चाहिए।

आजकल बाजार में तरह-तरह की ज्वैलरी डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे लाइट वेट नेकलेस डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आप इन नेकलेस को वेस्टर्न कैजुअल ड्रेस के साथ पहनेंगी तो आपको बेहद क्लासी लुक मिलेगा।

Star Lock Necklace

Gold-Plated Layered Necklace : कूल और क्लासी लुक के लिए बेस्ट नेकलेस डिजाइन, देखें ये कलेक्शन

क्लासी लुक के लिए आप इस आकर्षक लेयर्ड नेकलेस सेट को कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको थ्री लेयर डिजाइन देखने को मिलेगा। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह बेस्ट नेकलेस डिजाइन है। इसकी तीसरी लेयर में लॉक डिजाइन है। इसे आप कुर्ती और टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Layered Necklace

Gold-Plated Layered Necklace : कूल और क्लासी लुक के लिए बेस्ट नेकलेस डिजाइन, देखें ये कलेक्शन

यह तीन लेयर वाला गोल्ड प्लेटेड नेकलेस कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट है। अगर आपको कूल रहना पसंद है तो यह आपको परफेक्ट कूल लुक देगा। इसे आप डीप नेकलाइन टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह वेस्टर्न ड्रेस के साथ कूल लुक देगा।

White Layered Necklace

Gold-Plated Layered Necklace : कूल और क्लासी लुक के लिए बेस्ट नेकलेस डिजाइन, देखें ये कलेक्शन

इस लेयर्ड गोल्ड प्लेटेड नेकलेस में बटरफ्लाई डिज़ाइन, स्टार डिज़ाइन, लॉक डिज़ाइन और हार्ट डिज़ाइन है। एक हार और कई शैलियाँ। इसे आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी करके क्लासी दिख सकती हैं। इससे आपकी सिंपल ड्रेस भी क्लासी बन जाएगी। इसे आप पार्टियों में पहन सकती हैं।

ये भी पढे – Banarasi Saree Design : बनारसी साड़ी के साथ बेहद क्लासी डिजाइन, आपको देंगे मॉडर्न लुक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment