Latest Saree Design : फैशन और खूबसूरती के इस दौर में लगभग हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। लेकिन ज्यादातर लोग अपने फिगर के कारण अपनी पसंदीदा ड्रेस नहीं पहन पाते और साड़ी भी उनमें से एक है। जी हां, कई लोगों का मानना है कि साड़ी केवल पतले लोगों पर ही अच्छी लगती है। यही कारण है कि कई महिलाएं अधिक वजन के कारण साड़ी पहनने से बचती हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास टिप्स अपनाकर मोटे लोग भी साड़ी में स्लिम दिख सकते हैं? आज का कलेक्शन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जिनका वजन थोड़ा ज्यादा है। आज के आर्टिकल में हम कुछ ऐसी खूबसूरत साड़ियां दिखाने जा रहे हैं जिन्हें अधिक वजन वाली महिलाएं भी पहनकर खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।
Embroidered Silk Organza Saree
गुलाबी रंग की यह ऑर्गेंजा साड़ी बेहद खूबसूरत है। इसमें आपको फ्लोरल वर्क देखने को मिलेगा। इस साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर का काम है। आप इस साड़ी को ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इस साड़ी को आप किसी के शादी समारोह में पहन सकती हैं।
Peach Embroidered Saree Set
इस खूबसूरत कढ़ाई वाली साड़ी को आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। इस साड़ी के नीचे और पल्लू पर बेहद खूबसूरत कढ़ाई की गई है। आप इस साड़ी को किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं।
Green Georgette & Crepe Lehenga Saree
यह जॉर्जेट साड़ी शानदार रंग में बनाई गई है। साड़ी के पल्लू में फ्रिल्स लगे हुए है जो बेहद खूबसूरत लगता है। इस साड़ी को आप छोटे-छोटे इवेंट्स के साथ-साथ शादियों में भी पहन सकती हैं। अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप इस साड़ी को अपनी मेहँदी फंक्शन में पहन सकती है।