क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Kurti Collection : कुर्तियों के शानदार कलेक्शन आपको देंगे ट्रेंडी लुक, देखे डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Kurti Collection : कुर्तियों के शानदार कलेक्शन आपको देंगे ट्रेंडी लुक, देखे डिज़ाइन

Embroidery Kurti Collection : भारतीय पहनावा हो, कुर्ती हो, साड़ी हो या लहंगा, उस पर काम करना बहुत जरूरी है। हालाँकि, हमें कम लेस या ऐसे अन्य भारी काम पर्याप्त लगते हैं, लेकिन साधारण धागे का काम भी अपना जादू फैला सकता है। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेत्रियों में थ्रेड वर्क काफी लोकप्रिय हो रहा है और हैवी वर्क की जगह थ्रेड वर्क काफी फैशन में है। चलिये देखते है कुछ ऐसी कुर्तियां जिनमे बहुत ही खूबसूरती से कढ़ाई की गई है।

Cream Coloured A-Line Kurti

Embroidery Kurti Collection : एक नजर मे ही आ जाएंगी पसंद सुंदर कढ़ाई वाली यें कुर्तियां, देखें कलेक्शन इस कुर्ती की सादगी ही इसकी सुंदर को दिखती है। सिम्पल होते हुये भी इसकी सुन्दरता बहुत ही मनमोहक है।

Blue Embroidered A-Line Kurti

Embroidery Kurti Collection : एक नजर मे ही आ जाएंगी पसंद सुंदर कढ़ाई वाली यें कुर्तियां, देखें कलेक्शन कुर्ती का डिज़ाइन बहुत ही सुंदर  है। कितने सुंदर फूलों का मूल्यांकन किया जाता है! इसे मैचिंग चूड़ीदार के साथ भी पहना जा सकता है।

Black Printed Straight Kurti

Embroidery Kurti Collection : एक नजर मे ही आ जाएंगी पसंद सुंदर कढ़ाई वाली यें कुर्तियां, देखें कलेक्शन इस काले रंग की कुर्ती मे सुंदर सी कढ़ाई की गई है। जिसे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है।

Diamond Earring : ये खूबसूरत डायमंड इयररिंग्स आपके उँगलियों की शोभा बढ़ा देंगे

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News