क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Kamarbandh Designs : पारंपरिक पोशाक के साथ मैच करके अपने लुक को दे आकर्षक लुक

By Shabana Parveen

Published on:

Kamarbandh Designs : पारंपरिक पोशाक के साथ मैच करके अपने लुक को दे आकर्षक लुक

Kamarbandh Designs : अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए स्टाइल बहुत जरूरी है और अगर ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो इसे स्टाइल करने के लिए आपको कई तरह की चीजें मिल जाएंगी। पारंपरिक स्टाइल में डिजाइनिंग के लिए कमरबंध को खासतौर पर पसंद किया जाता है। इनमें कुन्दन कमरबंद बहुत लोकप्रिय हैं और देखने में भी बहुत सुन्दर लगते हैं।

आपको बता दें कि कुंदन डिजाइन कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है। तो आज हम आपको दिखाएंगे कुछ कुन्दन कमरबंध डिज़ाइन हैं जिन्हें आप किसी भी प्रकार की पारंपरिक पोशाक के साथ मैच करके अपने लुक को आकर्षक बना सकते हैं।

Gold-Plated White Kundan-Studded & Beaded Kamarbandh

Kamarbandh Designs : पारंपरिक पोशाक के साथ मैच करके अपने लुक को दे आकर्षक लुक

इस खूबसूरत फ्लोरल कुंदन स्टड कमरबंध को आप साड़ी और लहंगा के साथ पहन सकती है। ये आपको बहुत ही क्लासि और आकर्षक लुक देगा। इसे आप अपनी शादी फंक्शन में पहनने वाली साड़ियों या फिर लहंगा के साथ पहन सकती है। इसे आप घर में पूजा के दौरान भी पहन सकती है।

Gold-Plated White Kundan Studded & Beaded Traditional Kamarbandh

Kundan-Studded Kamarband : देखें शानदार कुंदन कमरबंद डिजाइन

कुंदन स्टड ये कमरबंद आपको आकर्षक लुक पाने में मदद करेगी। इसे आप अपनी शादी या पार्टी फंक्शन में पहनी जाने वाली साड़ियों के साथ या फिर लहंगा के साथ पहन सकती है। इसे आप किसी को गिफ्ट में भी दें सकती है।

Gold-Plated White Kundan-Studded Pearl Beaded Kamarbandh

Kundan-Studded Kamarband : देखें शानदार कुंदन कमरबंद डिजाइन

शानदार पर्ल और कुंदन स्टड वाला ये कमरबंद आपकी हर तरह के साड़ियो के साथ शानदार लगेगा। इसे आप लहंगा के सहत पहन सकती है। ये खूबसूरत तो है ही साथ ही ये आपको बहुत ही कम दाम में भी मिल जायेगा। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment