Connect with us

मध्य प्रदेश

Justice ‍: शादी का झांसा देकर बलात्‍कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास

Published

on

Justice ‍
शादी का झांसा देकर बलात्‍कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास

सीधी 1 जून 2023 ।। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शादी का झांसा देकर बलात्‍कार करने वाले आरोपी को पॉक्‍सो एक्‍ट में 20 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। और 10,000/- रू. अर्थदण्‍ड की सजा से दण्डित किया गया।

बताया गया कि दिनांक 16.10.2021 को अभियोक्त्री ने थाना जमोड़ी में उपस्थित होकर इस आशय की मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 16 साल की है, कक्षा-8वी तक पढ़ी-लिखी है। आरोपी सुनील सिंह गोड़ उसके गांव भाठा थाना जमोडी का है, जिसके साथ उसकी करीब तीन साल से फोन पर बात-चीत होती थी। सुनील सिंह गोड़ उसे 2-3 बार घर से बाहर खेत में बुलाकर उसके साथ शादी का झांसा देकर जबरदस्ती गलत काम किया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

अंतिम बार दिनांक 02.10.2021 को उसे जंगल तरफ बुलाया और शादी करने को बोलकर उसे सूरत ले गया एवं कुछ दिन बाद उसे वापस लाकर उसके घर छोड दिया और उससे शादी करने से मना कर दिया। उक्त सूचना के आधार पर थाना जमोड़ी में अभियुक्त सुनील सिंह गोड़ के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराध क्रमांक 664/2021 अंतर्गत धारा 363,366,376(2)(द) भा.दं.स. एवं पॉक्‍सो एक्‍ट की धारा 3/4 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया।

विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्‍यायालय – पॉक्‍सो एक्‍ट सीधी में प्रस्‍तुत किया गया, जहां माननीय विशेष न्‍यायाधीश, पॉक्‍सो एक्‍ट सीधी की न्‍यायालय के द्वारा सत्र प्र.क्र. 150/21 में आरोपी की अपराध की प्रकृति व परिस्थितियों को देखते हुए अभियुक्‍त सुनील सिंह गोड़ तनय छोटेलाल सिंह गोड़, उम्र लगभग 22 साल, निवासी ग्राम भाठा, थाना जमोड़ी, जिला-सीधी (म0प्र0) को धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1,000/- रू. अर्थदण्‍ड एवं धारा 5(एल) सहपठित धारा 6 पॉक्‍सो एक्‍ट में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10,000/- रू. अर्थदण्‍ड की सजा से दण्डित किया गया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

प्रकरण में शासन की ओर से सशस्‍त पैरवी श्रीमती भारती शर्मा, जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं श्रीमती श्रद्धा सिंह, विशेष लोक अभियोजक, जिला न्‍यायालय सीधी द्वारा की गई। माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियोक्‍त्री को प्रतिकरस्‍वरूप अर्थदण्‍ड की संपूर्ण राशि 11,000/-रू. के साथ – साथ 50,000/-रू. अतिरिक्‍त दिलाये जाने का निर्णय पारित किया गया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश

New Responsibilities to IAS Officers : चार IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Published

on

New Responsibilities to IAS Officers : चार IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

New Responsibilities to IAS Officers : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच राज्य सरकार ने चार IAS अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इसमें 2011 बैच के अधिकारी वीएस चौधरी कोलसानी नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव को मध्य प्रदेश जल निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। कोलसानी के कार्यभार संभालने के बाद IAS संजय कुमार शुक्ला जल निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।

वहीं मध्य प्रदेश शासन के 2012 बैच के उप सचिव नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रीत मैथिल राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

New Responsibilities to IAS Officers

इसके साथ ही 2011 बैच के मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव शिवराज सिंह वर्मा को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का उप सचिव नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश शासन की 2018 बैच की उप सचिव वंदना शर्मा को वाणिज्यिक कर विभाग का उप सचिव नियुक्त किया गया है।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

मध्य प्रदेश

Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी

Published

on

Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी

Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश की राजनीति में पहली बार आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव में रानी अग्रवाल को सिंगरौली विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष और सिंगरौली की वर्तमान मेयर रानी अग्रवाल को अब पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सिंगरौली से उम्मीदवार बनाया है।

रानी अग्रवाल ने सिंगरौली से चुनाव मैदान में उतारने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को  आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि ”एक बार फिर से मुझमें विश्वास रखने और इस बार एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए”। उन्होंने यह भी कहा की ”मध्यप्रदेश के सभी नेताओं और कार्यकर्ता साथियों को भी आभार जिन्होंने अपने आशीर्वाद और प्यार से मुझे सपोर्ट किया”।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

सिंगरौली की वर्तमान आप की मेयर  23/10/2023 को आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव की उम्मीदार बनाये जाने के बाद नामांकन पात्र दाखिल किया। उसके बाद उन्होंने कहा की ”मुझे विश्वास है जितना प्यार सिंगरौली की जनता ने पहले दिया है उतना ही आशीर्वाद और भरोसा अब भी मुझसे करके मुझे सेवा का मौका जरूर देगी”।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

मध्य प्रदेश

रेलवे ने सिंगरौली कलेक्टर को पत्र के माध्यम से रेलवे लाइन में व्यापक भ्रष्टाचार से कराया अवगत

Published

on

रेलवे ने सिंगरौली कलेक्टर को पत्र के माध्यम से रेलवे लाइन में व्यापक भ्रष्टाचार से कराया अवगत

Lalitpur-Singrauli : मध्य प्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली 541 किलोमीटर लंबी ललितपुर-सिंगरौली रेलवे को 1997-98 में मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना के लिए 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 6,672 करोड़ रुपये जारी किए, तब इस परियोजना में तेजी आई। उसी साल मंत्री ने सीधी रेलवे स्टेशन की आधारशिला भी रखी। यह दूसरी बात है कि सात साल बाद भी यह तैयार नहीं हो सका है। आपको बता दें की सिंगरौली के करीब 22 गांवों में जमीन अधिग्रहण में अनियमितताएं पाई गईं।

सीधी सिंगरौली में व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए फरवरी 2021 में रेलवे ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (राजस्व) और सिंगरौली के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कुर्सा सहित कई गांवों के राजस्व रिकॉर्ड में अनियमितताओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया था।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

जिसमें से कुर्सा में 60 भूखंडों में से 27 अनियमित पाए गए। रेलवे ने पत्र में लिखा, ‘इस प्लॉट (कुर्सा में) का मालिक स्थानीय है लेकिन जमीन पर दिखाए गए घर बाहरी लोगों के हैं। एक मामले में जमीन तो अशोक कुमार कुम्हार की है, लेकिन उनकी संपत्ति पर दिखाये गये 19 मकान बाहरी लोगों के हैं। 19 मकानों के बदले मकान मालिकों को 6.59 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया है, ऐसा क्यों?’

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News