---Advertisement---

Jennifer Winget : फैशन ट्रेंड में अपडेट रहना चाहती हैं तो जेनिफर विंगेट के लुक से आइडिया लें

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, May 28, 2024 1:11 PM

Jennifer Winget : फैशन ट्रेंड में अपडेट रहना चाहती हैं तो जेनिफर विंगेट के लुक से आइडिया लें
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Jennifer Winget : मशहूर टीवी सीरियल एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की एक्टिंग तो कमाल है की ही और अपनी असल जिंदगी में वह खुद बेहद कमाल और स्टाइलिश हैं। उनका फैशन सेंस कमाल का है। जब भी कोई पार्टी या फंक्शन होता है तो वह खुद को ऐसा स्टनिंग लुक देती हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है।

फैशन ट्रेंड को फॉलो करने वाली महिलाएं अक्सर जेनिफर के लुक को कॉपी करती रहती हैं। लोग जेनिफर की एक्टिंग के ही नहीं बल्कि उनके लुक्स के भी दीवाने हैं। आज हम फैशन ट्रेंड फॉलो करने वाली महिलाओं के लिए जेनिफर के कुछ खास पार्टी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर वे खुद को एक बेहतरीन लुक दे सकती हैं।

Red Sequin Dress

Jennifer Wingate : देखें जेनिफर विंगेट के कुछ शानदार और आकर्षक पार्टी लुक

इस शानदार रेड सेक्विन ड्रेस में जेनिफर बेहद हॉट और गॉर्जियस लग रही हैं। अगर आप भी किसी पार्टी में जा रही हैं जहां आप हॉट और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो आपको ऐसी शानदार ड्रेस पहननी चाहिए। इसके साथ जेनिफर ने शानदार स्टड ईयररिंग्स पहने हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपना मेकअप भी मिनिमल रखा है।

Green Embellished Body Hugging Gown

Jennifer Wingate : देखें जेनिफर विंगेट के कुछ शानदार और आकर्षक पार्टी लुक

हरे रंग की इस खूबसूरत वी-नेक नेकलाइन और स्लीवलेस पार्टी ड्रेस में जेनिफर बेहद स्टनिंग और खूबसूरत लग रही हैं। आप भी उनकी तरह ड्रेस पहनकर खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं। इस तरह की डिजाइन वाली ड्रेस आपको ऑनलाइन बहुत आसानी से मिल जाएंगी।

Jennifer Winget Pink Dress

Jennifer Wingate : देखें जेनिफर विंगेट के कुछ शानदार और आकर्षक पार्टी लुक

पिंक कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में जेनिफर बेहद हॉट और स्टनिंग लग रही हैं। इस शानदार ड्रेस को दिन और रात दोनों पार्टियों में पहना जा सकता है। अगर आपका बर्थडे आ रहा है तो आप भी जेनिफर की तरह ड्रेस पहनकर खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

Jennifer Winget in one piece outfitJennifer Wingate : देखें जेनिफर विंगेट के कुछ शानदार और आकर्षक पार्टी लुक

अगर आप खुद को अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो आपको जेनिफर की ये खूबसूरत ड्रेस एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए। इसे पहनने के बाद आपको बेहद खूबसूरत और आकर्षक लुक मिलेगा। इस ड्रेस में जेनिफर बेहद आकर्षक और खूबसूरत लग रही हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment