क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

iPhone 16 Series : iPhone 16 की डिटेल्स लीक, देखें सीरीज से जुड़ी सभी लीक्स

By गैजेट गुरु

Updated on:

iPhone 16 Series : iPhone 16 की डिटेल्स लीक, देखें सीरीज से जुड़ी सभी लीक्स

iPhone 16 Series : Apple हर साल सितंबर महीने में नए iPhone जारी करता है। iPhone 16 series की लॉन्चिंग अभी कम से कम पांच महीने दूर है, लेकिन लीक में डिजाइन, चिपसेट से लेकर कीमत तक सब कुछ सामने आ चुका है। हालाँकि Apple ने अभी तक रिलीज़ डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी यह इवेंट सितंबर में हो सकता है। आइए जानते हैं इस नई सीरीज से जुड़े सभी लीक्स के बारे में।

iPhone 16 Series

इस बार लीक्स में दावा किया गया है कि Apple iPhone 16 सीरीज के डिजाइन में कुछ बदलाव करेगा। कंपनी iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल के कैमरा डिजाइन को बिल्कुल नए डिजाइन के साथ पेश करेगी। अब तक की रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कंपनी फोन में एक कैप्चर बटन भी पेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बटन यूजर्स को वीडियो रिकॉर्ड करने में काफी मदद करेगा।

iPhone 16 Series Action Button

इसके अलावा पिछले कुछ समय से रेगुलर मॉडल्स में एक एक्शन बटन जोड़ने की बात चल रही है, जिसे अभी तक हम केवल प्रो मॉडल्स पर ही देख सकते हैं। iPhone 15 सीरीज की तरह हम इसमें एक पंच-होल डिस्प्ले भी देख सकते हैं।

iPhone 16 Pro Display

आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी इन्हें बड़ी स्क्रीन के साथ पेश करेगी, जिसमें प्रो मॉडल में 6.3 इंच और प्रो मैक्स में 6.9 इंच बड़ी स्क्रीन होने की उम्मीद है। इंच स्क्रीन. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि आकार बढ़ने के कारण इन्हें लंबे समय तक संभाल कर रखना मुश्किल हो सकता है। iPhone 16 और 16 Plus में ज्यादा बदलाव तो नहीं होंगे, लेकिन इस बार iPhone 16 में 120Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल सकता है।

iPhone 16 Pro Chipset

चिपसेट की बात करें तो इस बार iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट देखने को मिल सकता है, जबकि रेगुलर मॉडल के चिपसेट कॉन्फिगरेशन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि A17 चिप iPhone 16 और 16 Plus में मिल सकती है।

ये भी पढे – NIA team attacked : भूपतिनगर ब्लास्ट मामले की जांच कर रही NIA टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल

ये भी पढे – Chanderi Silk Saree : चँदेरी साड़ी आपको देंगे क्लासी और खूबसूरत लुक

1 thought on “iPhone 16 Series : iPhone 16 की डिटेल्स लीक, देखें सीरीज से जुड़ी सभी लीक्स”

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.