क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

iPhone 15 Pro Max बनाम Samsung Galaxy S24 Ultra, कौन बेहतर है ?

iPhone 15 Pro Max Vs Samsung Galaxy S24 Ultra : अभी के वक्त मे आए दिन कोई ना कोई स्मार्टफोन मार्केट मे लॉन्च होते रहते है। लोग हमेशा कन्फ्यूज़ रहते है कौन सा स्मार्टफोन खरीदे? आज हम आपको सैमसंग गैलक्सी एस24 अल्ट्रा और आईफोन 15 प्रो मैक्स मे कौन सा फोन लेना सही रहेगा? वैसे तो सैमसंग और आईफोन दोनों ही दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट्स के लिए काफी मशहूर हैं। फैन्स को दोनों ब्रांड्स पर काफी भरोसा है। लेकिन आज हम कंपनी के अब तक के सबसे नए और सबसे महंगे स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max के बारे में बात करेंगे।

iPhone 15 Pro Max & Samsung Galaxy S24 Ultra Design

  • आईफोन 15 प्रो मैक्स खासतौर पर Apple का पहला फोन है जिसमें टाइटेनियम बॉडी जोड़ी गई है। इसका शरीर आकार के अनुसार घुमावदार है। इसका ओवरऑल लुक भी काफी दमदार है। कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन लगभग एक जैसा है, लेकिन इसकी बॉडी काफी सपाट है और यह आईफोन 15 प्रो मैक्स की तुलना में ऊंचाई में काफी बड़ा है। आईफोन 15 प्रो मैक्स पर नॉच दिया गया है, जो आकार बदलने वाले कटआउट के रूप में आता है। इसमें यूजर कुछ एप्लिकेशन के अपडेट को बिना खोले ही देख सकता है।

iPhone 15 Pro Max & Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

  • iPhone 15 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। 48MP मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस। फ्रंट में इसमें 12MP है। तो S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max दोनों में 5X ऑप्टिकल ज़ूम है। लेकिन S24 Ultra पर उच्चतर रिज़ॉल्यूशन उपलब्ध है।
  • S23 और S24 Ultra के कैमरे एक जैसे हैं। इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें सेल्फी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड-एंगल, वाइड-एंगल और 3x टेलीफोटो कैमरा शामिल है। दोनों में अत्यधिक दूरी पर शॉट्स के लिए टेलीफोटो कैमरे भी हैं। S24 Ultra में 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।

iPhone 15 Pro Max & Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

  • आईफोन 15 प्रो मैक्स में A17 बायोनिक चिपसेट है।
  • S24 पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर उपलब्ध है।
  • दोनों फोन काफी दमदार परफॉर्मर हैं।
  • जब आप खेलेंगे और बार-बार देखते रहेंगे तो यह कभी गर्म नहीं होगा।

iPhone 15 Pro Max & Samsung Galaxy S24 Ultra Price

  • Samsung Galay S24 Ultra के टॉप वेरिएंट यानी 1TB स्टोरेज की कीमत 159999 रुपये है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स के टॉप वेरिएंट की कीमत 199900 रुपये है।

Conclusion : ऊर्जांचल टाईगर की टीम ने आपको इस आर्टिकल मे आईफोन 15 प्रो मैक्स और Samsung Galaxy S24 Ultra के डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर और कीमत के बारे मे बताया है। दोनों ही फोन फीचर्स और डिजाइन मे बहुत ही शानदार है। लेकिन की बात करे तो दोनों मे लगभग 40000 रुपये का डिफरेंस है। अब इन दोनों फोन मे आपको कौन सा पसंद है? हमे कमेन्ट करके जरूर बताए।

ये भी पढे – चुनाव आयोग को मिले 2 नए चुनाव आयुक्त, जानिए कौन हैं ज्ञानेश और संधू?

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.