Travel
भारत के बेहतरीन TRAIN ROUTE, मंज़िल से भी ज्यादा खूबसूरत रास्ते !

India’s best train route, routes more beautiful than the destination!
घूमना फिरना किसे पसंद नहीं, और अगर सफर अच्छा और आरामदायक(AMAZING TRAIN JOURNEYS) हो तो घूमने का मजा दुगना हो जाता है। जब भी हम किसी टूर( TOUR) पर जाने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे पहले इस बात का ख्याल रखते हैं कि, हमारी यात्रा ज्यादा से ज्यादा आरामदायक हो।ताकि जब हम अपनी मंजिल पर पहुंचे तो उस जगह का पूरी तरह आनंद ले सकें। और अपने छुट्टियों को इंजॉय(ENJOY) कर सकें। पर अक्सर ऐसा होता है कि। हमारा सफर उतना आरामदायक नहीं होता जितना हम चाहते हैं। या कभी-कभी हम अपनी मंजिल तक पहुंचते पहुंचते इतना थक जाते हैं कि हम अपनी छुट्टियों का और उस जगह का लुत्फ़ भी नहीं ले पाते।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही भारत के ट्रेन रूट(MOST BEAUTIFUL TRAIN ROUTES IN INDIA) के बारे मे। जिन पर सफर करके आप ना केवल अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे बल्कि यह रेल रूट्स अपने आप में खुद किसी टूर(TOUR) से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं भारत की कुछ ऐसी ही रेल यात्राओं के बारे में
- GUWAHATI SILCHAR TRAIN ROUTE
- UDHAMPUR JAMMU TARIN ROUTE
- MANDAPAM RAMESWAR TRAIN ROUTE
- RATNAGIRI MANGALORE TRAIN ROUTE
गुवाहाटी सिलचर ट्रेन रूट GUWAHATI SILCHAR TRAIN ROUTE
GUWAHATI SILCHAR TRAIN ROUTE गुवाहाटी सिलचर ट्रेन रूट भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट्स में से एक है। इस रूट की खूबसूरती आपको इस कदर मोह लेती है कि, 10 घंटे का सफर कैसे बीत जाता है आपको पता ही नहीं चलता। जतिंगा नदी और असम की घाटी की खूबसूरती देखते ही बनती है। वहीं दूसरी तरफ लामडिंग और बराक की घाटियां आपको रोमांच से भर देती हैं । तो वही हरे भरे चाय के बागानों की खूबसूरती इस कदर आपके दिल में उतर जाती है कि, आप पलके झपकाना भी भूल जाते हैं।
उधमपुर जम्मू ट्रेन रूट UDHAMPUR JAMMU TARIN ROUTE
अगर आप ठंडी और बर्फीली जगह पर घूमने की सोच रहे हैं तो UDHAMPUR JAMMU TARIN ROUTE उधमपुर जम्मू ट्रेन रूट आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस रूट पर आपको बर्फीली वादियों के साथ-साथ सुरंगे और पुल देखने को मिलेंगे जो इंसान की कलाकृति के बेहतरीन नमूने हैं। साथ ही शिवालिक पर्वत की चोटियां और बर्फीली पहाड़ियों के बीच से गुजरती हुई ट्रेन देख कर आप पूरी तरह से रोमांचित हो उठेंगे।
मंडपम रामेश्वरम ट्रेन रूट MANDAPAM RAMESWAR TRAIN ROUTE 
अगर आप समुद्र के रोमांच का अनुभव लेना चाहते हैं तो MANDAPAM RAMESWAR TRAIN ROUTE मंडप रामेश्वरम ट्रेन रूट एकदम परफेक्ट है। इस रूट पर समुद्र के ऊपर से गुजरती हुई ट्रेन एक अलग ही तरह के रोमांच का एहसास कराती है कि, 1 घंटे के सफर में आप बिल्कुल नए तरह के अनुभव का एहसास करेंगे। रामेश्वरम से भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल निकलता है रामेश्वरम में भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल है। जो भारत को पंबन आईलैंड से जोड़ता है।
रत्नागिरी मंगलुरु ट्रेन रूट RATNAGIRI MANGALORE TRAIN ROUTE
RATNAGIRI MANGALORE TRAIN ROUTE रत्नागिरी मंगलुरु ट्रेन रूट सैलानियों TOURIST का पसंदीदा है। महाराष्ट्र कोकण ट्रेन रूट पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण रखता है। इस रूट में पढ़ने वाली घाटियां घने जंगल गहरे टनल नदी पुल देखते ही बनते हैं। इनकी खूबसूरती देखकर आप इन में खो जाते हैं। इस रूट की खूबसूरती इस कदर आप का मन मोह लेती है कि आप देखते ही देखते 10 घंटे का सफर तय कर लेते हैं।
तो इस बार अगर आप कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं और कुछ नया और अलग अनुभव करना चाहते हैं। तो इन रेल यात्राओं का आनंद जरूर ले। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें और भी इस प्रकार की जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।


Travel
Rajdhani Express के नए लुक का ट्रायल पूरा, जानें कैसा होगा यात्रियों का सफर ?

Rajdhani Express : अगर आप भारतीय रेलवे की VIP ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से अक्सर यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें की राजधानी एक्सप्रेस को नए लुक देने के लिए काम कर रही है, जिससे अब राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को ‘तेजस’ ट्रेन में सफर करने का अहसास होगा। देश में पहली बार रेलवे ने VIP ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस को तेजस रे में बदलने की कोशिश शुरू कर दी है।
‘तेजस’ ट्रेन का परीक्षण रहा सफल
रेलवे ने इस संबंध में दो रूट नई दिल्ली-भुवनेश्वर और नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) पर परिक्षण किया है। इसके सफल परीक्षणों के बाद उत्तर रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली राजधानी ट्रेनों में तेजस रेक को बदलने की योजना तैयार की गई है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय निकट भविष्य में राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की जगह बंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है।
प्लेटफार्म छोड़ने पर बंद हो जायेगा ट्रेन का दरवाजा
हम आपको बता दें कि तेजस रैक ऑटोमैटिक प्लग इनडोर सिस्टम से लैस है। इसके माध्यम से सभी ट्रेन प्रवेश द्वारों को एक केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से नियंत्रित किया जाएगा। इस ट्रेन के प्लेटफार्म छोड़ने तक सभी डिब्बे के दरवाजे खुले रहेंगे और इनका दरवाजा सेंट्रलाइज्ड सिस्टम मेट्रो के दरवाजों की तरह काम करेगा। गेट बंद होने से पहले यात्रियों को सूचना दी जाएगी, ताकि वे ट्रेन के अंदर पहुंच सकें।
‘तेजस’ ट्रेन में होंगे कुल 21 कोच
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी एक्सप्रेस में तेजस रेक समेत कुल 21 कोच होंगे। इस ट्रेन में दो एसी फर्स्ट क्लास, पांच एसी सेकेंड क्लास और 11 एसी थर्ड क्लास कोच होंगे। इसके अलावा पैंट्री कार के लिए एक और पावर कार के लिए दो कोच होंगे। उत्तर रेलवे के चीफ PRO दीपक कुमार ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में तेजस रैक लगाने की कोशिशें चल रही हैं।
Travel
Indian Airlines : सर्दियों में एयरलाइंस चलाएगी ज्यादा फ्लाइट, जानिए वजह

Indian Airlines : उड़ानों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंडियन एयरलाइंस सर्दियों के दौरान प्रति सप्ताह 23,732 उड़ानें संचालित करेगी। यह संख्या पिछले साल से आठ फीसदी ज्यादा है। एयरलाइन क्षेत्र के नियामक DGCA ने अनुसूचित एयरलाइनों के लिए सर्दियों के मौसम की उड़ान अनुसूची को मंजूरी दे दी है। शीतकालीन सत्र 29 अक्टूबर से 30 मार्च तक चलेगा। इस उड़ान कार्यक्रम में GO-First शामिल नहीं है, जो दिवालियापन समाधान कार्यवाही का सामना कर रहा है।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको बता दें की गो फर्स्ट की उड़ानें 3 मई से बंद हैं। एयरलाइन वर्तमान में दिवालियापन की कार्यवाही का सामना कर रही है। DGCA ने कहा कि 2023 के शीतकालीन सत्र के दौरान हर हफ्ते 118 हवाईअड्डों से 23,732 उड़ानें उड़ान भरेंगी। पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान 106 हवाई अड्डों से हर हफ्ते 21,941 उड़ानें संचालित की गईं थीं। जिससे इस वर्ष साप्ताहिक आधार पर उड़ानों में 8.16% की वृद्धि हुई।
यह भी बता दें की 2023 के ग्रीष्मकालीन सत्र में 110 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 उड़ानें थीं। शीतकालीन विमानन सत्र के दौरान इंडिगो अधिकतम 13,119 घरेलू उड़ानें संचालित करेगी। यह सालाना आधार पर 30.08 फीसदी ज्यादा है। एयर इंडिया 2,367 उड़ानें संचालित करेगी, जो साल-दर-साल 18.94 प्रतिशत की वृद्धि है।
Travel
Tourist Place in MP : मध्य प्रदेश में घुमने के 3 बेहतरीन जगहें, जानिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट

Tourist Place in MP : घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो घूमना न पसंद करे। हर किसी को अलग-अलग जगहों पर अपना क्वालिटी टाइम बिताने का मन होता है। ऐसे में लोग अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन समस्या यहीं से शुरू होती है जब हमें घूमने के लिए वांछित जगह नहीं मिलती। लोगों के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी छुट्टियां बिताने के लिए किसी अच्छी और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
भोपाल (Bhopal)
भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी होने के अलावा झीलों का शहर भी कहा जाता है। भोपाल में घूमने के लिए वन बिहार नेशनल पार्क, लेक व्यू और हनुमान टेकरी, भोजपुर जैसी जगहें हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। इतना ही नहीं, भोपाल संस्कृति और परंपरा से जुड़ा एक बड़ा शहर है।
खजुराहो (Khajuraho)
अगर आपको इतिहास से प्यार है और आप ऐसी किसी जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो मध्य प्रदेश का खजुराहो आपके लिए परफेक्ट जगह रहेगी।
ग्वालियर (Gwalior)
ग्वालियर अपने स्मारकों, महलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है। किले के अलावा आप जय विलास महल और सूर्य मंदिर भी देख सकते हैं। मुझे यकीन है कि इसे देखने के बाद आप उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार तानसेन की कब्र भी यहां एक महत्वपूर्ण स्थान है।
-
Fashion1 year ago
Blouse Designs : अप्सरा सी सुन्दर दिखना है तो पहने यह स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज़।
-
Fashion6 months ago
Mehndi design : वेडिंग सीज़न मे मेहंदी लगाने के लिए इन मेहंदी डिजाइन से लें इंसपिरेशन।
-
मध्य प्रदेश1 month ago
Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी
-
शख़्सियत2 years ago
Kaifi Azmi : कैसा बदतमीज़ शायर है। वह ‘उठ’ कह रहा है,उठिए नहीं…
-
शख़्सियत2 years ago
नीता अंबानी नहीं पहनती सोने का जेवर,वजह जानकार आप हो जाएंगे हैरान।
-
ख़बरनामा1 month ago
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस
-
JOB1 month ago
BHEL के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया
-
सिंगरौली6 months ago
सिंगरौली न्यूज़ : माड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी 10 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार