Vaani Kapoor Saree Looks : वाणी कपूर इंडस्ट्री की बोल्ड और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं जिनका फैशन सेंस भी कमाल का है। हालांकि, वाणी का हर पहनावा खूबसूरत होता है लेकिन साड़ी पहनने से उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। वाणी के कलेक्शन में ऐसी कई साड़ियां हैं जो गर्मी के मौसम के लिए बिल्कुल बेहतरीन और परफेक्ट लगती हैं। आज हम आपको उनके कुछ खास साड़ी लुक दिखाने वाले है जो बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत है।
Vaani Kapoor In Chikan Saree With Blouse
इस खूबसूरत साड़ी में वाणी कपूर बहुत ही शानदार आकर्षक लग रही है। इस साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज भी पहना हुआ है। वाणी की तरह आप भी कमाल का लुक पा सकती है। आपको बस उनकी तरह साड़ी खरीदनी होगी। उसके साथ आपको मेकअप और ज्वेलरी का भी पूरा ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़े – Drop Earrings : काफी ट्रेंड में चल रहे ड्रॉप ईयररिंग्स, देखे डिज़ाइन
Black Ombre Saree
वाणी कपूर का ब्लाउज इस लुक को बेहद स्टाइलिश और यूनिक बना रहा है। इस साड़ी के साथ वाणी ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है जो बेहद क्लासी और स्टाइलिश लग रहा है। यह साड़ी दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही आरामदायक भी है। अगर आपको वाणी का यह लुक पसंद आया है तो आप भी उनकी तरह साड़ी पहनकर आकर्षक दिख सकती हैं।
Vaani Kapoor in White saree
वाणी कपूर इस साड़ी में बेहद पारंपरिक और खूबसूरत लग रही हैं। ये बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। वाणी ने इस साड़ी के साथ ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनी है। उन्होंने सिर्फ कानों में झुमके और हाथों में कंगन पहने हुए है।
Vaani Kapoor in Levendar saree
इस खूबसूरत लैवेंडर साड़ी में वाणी कपूर और भी क्लासी और मॉडर्न लग रही हैं। वाणी ने इस साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस लैवेंडर कलर का वी नेक ब्लाउज पहना है जो उन्हें बोल्ड लुक दे रहा है।
ये भी पढ़े – Ready to Wear Saree Collection 1 : पीच कलर की ये रेडी टू वियर साड़ी करे ट्राई, आपको देंगी ग्लैम लुक