क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

How to Earn Money : घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Loose Tea Leaves Business Idea : क्या आप घर से बिजनेस आइडिया शुरू करना चाहते हैं? ऐसे बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को महज 5000 रुपये के निवेश से शुरू किया जा सकता है। अमीर हो या गरीब, चाय का इस्तेमाल हर घर में होता है। चाय की खेती कई भागों में की जाती है। जिनमें से दार्जिलिंग और असम की चायपत्ती अच्छी गुणवत्ता वाली मानी जाती है। जिसकी मांग भारत से बाहर भी है। तो चलिए आज हम आपको चाय बिजनेस आइडिया के बारे में डीटेल मे बताते है।

Franchise for Selling Loose Tea Leaves

बाजार में चाय की पत्तियां खुली या पैकेट में बेची जा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो थोक या खुदरा व्यापार भी कर सकते हैं। ऐसी कई कंपनियां हैं जो बेहद कम बजट में खुली चायपत्ती बेचने की फ्रेंचाइजी देती हैं। बेचने पर भी अच्छा कमीशन मिलता है। आप चाहें तो खुली चायपत्ती लेकर उसे अच्छे से पैक करके बेच सकते हैं। अगर आप इस चाय को कम कीमत पर बेचते हैं तो आप इससे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

Loose Tea Leaves Business Ideas

हालाँकि भारत में चाय का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है। लेकिन देश में इसकी खपत बड़ी मात्रा में होती है. आप असम और दार्जिलिंग से अच्छी गुणवत्ता वाली चाय 140 रुपये से 180 रुपये प्रति किलोग्राम के थोक मूल्य पर भी खरीद सकते हैं। आप चाहें तो इसे बाजार में 200 से 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच सकते हैं। कम मेहनत और कम लागत में हर महीने मोटी कमाई।

पीएम कौशल विकास योजना का चौथा चरण हुआ शुरू, ऐसे करे आवेदन

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.