क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Heeramandi Trailer Launch : मनीषा कोइराला का 28 साल का इंतजार खत्म

By News Desk

Published on:

Heeramandi Trailer Launch : संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित  सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi The Diamond Bazaar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म शाही महल से शुरू हुई इंकलाब तक की कहानी बयां करती है। हीरामंडी में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की अदाकारी बेहद खास है।

90 दशक की मशहूर अभिनेत्रियों मनीषा कोइराला हीरामंडी से पहले संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ 1996 में म्यूजिकल ड्रामा खामोशी द म्यूजिकल (Khamoshi The Musical) में काम किया था। इस फिल्म से भंसाली ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था।

मनीषा कोइराला का 28 साल का इंतजार खत्म

मनीषा कोइराला के साथ भंसाली 28 साल बाद काम कर रहे हैं। मनीषा कोइराला ने हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च में कहा, “मैंने संजय के कॉल का 28 साल तक इंतजार किया है। ऐसे जीनियस के साथ काम करना सम्मान की बात है। बहुत सारी मेहनत, प्यार और मोहब्बत से हमने इसे (हीरामंडी) बनाया है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी को ये पसंद आए।”

Heeramandi The Diamond Bazaar की कास्ट

गुड़ी पड़वा के मौके पर हीरामंडी का धमाकेदार ट्रेलर (Heeramandi Trailer) रिलीज कर दिया गया है। प्यार, इंतकाम और आजादी की जंग दिखाती हीरामंडी में सभी कलाकार किरदार में नजर आए। मनीषा कोइराला के अलावा सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, फरदीन खान, शेखर सुमन, ताहा शाह और अध्ययन सुमन अहम भूमिका में हैं।

Heeramandi The Diamond Bazaar सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.