क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सस्ती शराब का लालच बना मौत का कारण, संगरूर मे जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत

By News Desk

Updated on:

सस्ती शराब का लालच बना मौत का कारण, संगरूर मे जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत

Sangrur News : संगरूर में जहरीली शराब का कहर थम नहीं रहा है। शुक्रवार को गुज्जरां गांव में नौ लोगों की मौत के बाद सुनाम की टिब्बी रविदासपुरा कॉलोनी में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई। शनिवार को चार और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। शनिवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए रवि नाथ, सुखदेव सिंह, कर्मजीत सिंह और बिट्टू सिंह की मौत हो गई।

CMO संगरूर कृपाल सिंह ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि केमिकल इथेनॉल से पीड़ित मरीजों की अस्पताल में लगातार मौत होती रहती है। अब तक कुल 40 लोग जहरीली शराब पीकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंच चुके हैं। दस लोग अभी भी पटियाला राजिंदरा अस्पताल और छह लोग संगरूर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। संगरूर सिविल अस्पताल से 2 और राजिंदरा अस्पताल से 1 मरीज भाग गए। पहले दिन 20 तारीख को 4, अगले दिन 21 तारीख को 4, अगले दिन 22 तारीख को 8 और आज 23 मार्च को 5 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढे – सिंगरौली मे BHEL कंपनी बनाएगी 1600MW के सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Comment