क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

भारतीय नौसेना में 224 के रिक्त पदों जॉब पाने शानदार मौका, आज ही करें आवेदन

By News Desk

Published on:

भारतीय नौसेना में 224 के रिक्त पदों जॉब पाने शानदार मौका, आज ही करें आवेदन

Indian Navy Recruitment 2023 : भारतीय नौसेना में जॉब पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इसके लिए भारतीय नौसेना ने जून 2024 कोर्स के लिए 224 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSC Officer) के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसकी आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों का विवरण

पदपोस्ट
सामान्य सेवाएं {जीएस(एक्स)/हाइड्रो कैडर)40 पद
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी)8 पद
नौसेना वायु संचालन अधिकारी18 पद
पायलट20 पद
लॉजिस्टिक्स20 पद
शिक्षा18 पद
इंजीनियरिंग शाखा {सामान्य सेवा (जीएस)}30 पद
विद्युत शाखा {सामान्य सेवा (जीएस)}50 पद
नेवल कंस्ट्रक्टर20 पद

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि

प्रारम्भिक तिथिअंतिम तिथि
07 अक्टूबर 2329 अक्टूबर 23
ताज़ा अपडेटक्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता

शाखायोग्यता
कार्यकारी शाखाBE / B.Tech
शिक्षा शाखाBE / B.Tech/B.Sc, M Tech/M.Sc
तकनीकी शाखाBE / B.Tech

भारतीय नौसेना भर्ती में कैसे करें आवेदन ?

  • भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन अनुभाग पर जाएं और ‘अपना आवेदन पूरा करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए स्वयं को पंजीकृत करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया भरना शुरू करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप एवं प्रारूप में अपलोड करें।
  • अपना आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन करने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment