क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Honor 90 को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

By गैजेट गुरु

Published on:

Honor 90 को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

Honor 90 Price : Amazon ने आपके लिए शानदार डील ऑफर की है। दरअसल, इन दिनों ई-कॉमर्स दिग्गज ऑनर स्मार्टफोन पर शानदार डील दे रही है, जिसे कंपनी ने सितंबर 2023 में लॉन्च किया था। इस डिवाइस का नाम ऑनर 90 है। फोन अब भारी छूट के साथ अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

फोन पर फ्लैट 42% की छूट है, जिसे चुनिंदा बैंक कार्ड ऑफर का उपयोग करके 25,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। आप बैंक कार्ड के जरिए 3000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Honor 90 सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़े – Gamers के लिए Dell ने पेश किया AI Laptop, देखे कीमत और खासियत

Honor 90 Price and Offers

  1. Honor 90 का बेस वेरिएंट (8GB रैम और 256GB स्टोरेज) फिलहाल Amazon पर 27,999 रुपये में लिस्ट है।
  2. जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये कर दी गई है।
  3. फोन मिडनाइट ब्लैक और एमराल्ड ग्रीन रंग में आता है।
  4. कंपनी बैंक कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद आप इसे 25,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
  5. डील को और बेहतर बनाने के लिए आप नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी तलाश सकते हैं।

ये भी पढ़े – Havells का ये एयर कूलर गर्मी में देगा सर्दी का एहसास, कीमत 5 हजार से कम

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.