क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Gold Necklace Design : लाइटवेट नेकलेस पहनना है पसंद तो ये डिज़ाइन आपको देंगे कम्फर्ट के साथ क्लासी लूक

By Shabana Parveen

Updated on:

Gold Necklace Design : लाइटवेट नेकलेस पहनना है पसंद तो ये डिज़ाइन आपको देंगे कम्फर्ट के साथ क्लासी लूक

Gold Necklace Design : महिलाओं को आभूषण बहुत पसंद होते हैं। चाहे चूड़ियाँ हों, पायल हों या हार। इसे साधारण से लेकर भारी साड़ियों के साथ गले में पहना जा सकता है। खासकर सोने का नेकलेस साड़ी के साथ कमाल का लुक देता है। आजकल नेकलेस में भी कई तरह के डिजाइन देखने को मिलते हैं। अगर आप हल्के वजन वाले सोने के हार के बेहतरीन डिजाइन की तलाश में हैं तो आप इस डिजाइन को देख सकती हैं।

पत्ती के आकार का हार डिजाइन (Leaf Shape Necklace Design)

Gold Necklace Design : लाइटवेट नेकलेस पहनना है पसंद तो ये डिज़ाइन आपको देंगे कम्फर्ट के साथ क्लासी लूक
Gold Necklace Design

5 ग्राम का यह सोने का हार डिजाइनर और आकर्षक है। इस नेकलेस में एक तरफ पत्तों का डिज़ाइन और एक तरफ चेन है, जो इसे काफी आकर्षक बनाती है। अगर आप कम से कम पैसों में बेहतरीन नेकलेस डिज़ाइन ढूंढ रही हैं तो यह नेकलेस आपके लिए बेस्ट है।

ये भी पढे – Blouse Design : सिम्पल साड़ी को मॉडर्न लूक देंगे ये पैच वर्क ब्लाउज, देखे डिज़ाइन

फूल सोने का हार (Floral Gold Necklace)

Gold Necklace Design : लाइटवेट नेकलेस पहनना है पसंद तो ये डिज़ाइन आपको देंगे कम्फर्ट के साथ क्लासी लूक
Gold Necklace Design

इस नेकलेस का डिजाइन काफी फैंसी और आकर्षक है। इस नेकलेस में सफेद रंग के हीरों से जड़ा हुआ फ्लोरल डिजाइन है। इस नेकलेस में बीच में चेन से दो फूल लटके हुए हैं जो इसे काफी आकर्षक बनाते हैं।

ये भी पढे – Kurti Collection : कुर्ती पहनना है पसंद तो एक बार इन कलर कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करे

पैस्ले आकार का सोने का हार (Paisley Shape Gold Necklace)

Gold Necklace Design : लाइटवेट नेकलेस पहनना है पसंद तो ये डिज़ाइन आपको देंगे कम्फर्ट के साथ क्लासी लूक
Gold Necklace Design

आजकल कई तरह के खूबसूरत सोने के आभूषण उपलब्ध हैं। अगर आप नए डिजाइन के नेकलेस की तलाश में हैं तो यह नेकलेस आपके लिए बेस्ट है। यह नेकलेस एंबी शेप में बनाया गया है।

Gold Jewellery Design : सोने के गहनों के कुछ शानदार नए डिजाइन जो दिखने मे है बेहद खूबसूरत और यूनिक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment