क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Mangalsutra Design : मंगलसूत्र के ये डिजाइन मार्केट मे खूब चल रहे

By Shabana Parveen

Published on:

Mangalsutra Design

Gold Mangalsutra Design : मंगलसूत्र हर शादीशुदा लड़की के गले की शान होता है। यह मंगलसूत्र ना सिर्फ सुहाग की निशानी है बल्कि एक शादीशुदा महिला की सबसे कीमती संपत्ति भी है। बदलते समय के साथ मंगलसूत्र के डिजाइन भी अपडेट होते जा रहे हैं और आज हम अपने आसपास कई नए और आधुनिक मंगलसूत्र डिजाइन देख सकते हैं। अगर आपकी शादी हो रही है या नया मंगलसूत्र बनवाने की सोच रहे हैं तो इन लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन्स को देखें।

The Ajra Gold Mangalsutra

Gold Mangalsutra Design : देखें लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन

अगर आप एक ऐसे मंगलसूत्र की तलाश में हैं जो पहनने के बाद आपको ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों लुक दे सके तो आपको इस शानदार स्टोन जड़ित और काले मोती से सजे मंगलसूत्र पर एक नजर डालनी चाहिए। ये बेहद खूबसूरत और अद्भुत है। इसे पहनने के बाद आपको बेहद स्टनिंग लुक मिलेगा।

The Kuhlbert Gold Mangalsutra

Gold Mangalsutra Design : देखें लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन

इस फैंसी मंगलसूत्र को आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसमें बेहद खूबसूरत काले मोती पिरोए हुए हैं। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह मंगलसूत्र आपकी पूरी ड्रेस को खास लुक देगा और यकीन मानिए आप सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेगा।

The Moh Gold Mangalsutra

Gold Mangalsutra Design : देखें लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन

यह हार्ट और पर्ल डिजाइन वाला मंगलसूत्र आपका मन जरूर मोह लेगा। बीच में हार्ट का डिजाईन और पर्ल लगा हुआ हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है मानो यह कोई खूबसूरत फूल की कली हो, जो कभी भी खिल जाएगी। इस मंगलसूत्र को पहनकर आप शानदार लुक पा सकती है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News