Gold Chain Design : सोने के गहने सभी महिलाओं को पसंद होते हैं, लेकिन कई बार ये भारी होते हैं, जिस वजह से इन्हें रूटीन में नहीं पहना जा सकता। ऐसे में अगर सोने की चेन की बात करें तो इसे आप डेली वियर में ही नहीं बल्कि पार्टी में भी पहन सकती हैं। लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि सोने की चेन सिर्फ एक डिजाइन में नहीं आती, आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे। इसलिए आप किसी भी मौके पर पहनने के लिए बेहतरीन डिजाइन के कपड़े चुन सकती हैं। आज हम आपके लिए सोने की चेन के कुछ खूबसूरत डिजाइन पेश कर रहे हैं।
Broad Gold Chain
सोने की यह चौड़ी चेन आपके गले में पहनने के लिए भी बेस्ट है। इसका डिजाइन काफी विस्तृत है जो इसे काफी आकर्षक बनाता है। इसके नुकीले चौड़े डिजाइन के साथ एक और डिजाइन जुड़ा हुआ है। यह चेन स्कर्ट, सूट, साड़ी आदि पर बहुत अच्छी लगती है। यदि आप एक शानदार चेन की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस डिजाइन को ना कहना चाहिए।
ये भी पढे – Trendy Blouse Design : फैन्सी लुक पाने के लिए ट्राई करे ये ब्लाउज, देखे डिजाइन
Beautiful Gold Chain
अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं लेकिन हर समय ज्वैलरी पहनने का खर्च नहीं उठा सकती हैं तो यह चेन आपके लिए है। इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत है। रेक्टेंगुलर डिजाइन के साथ जुड़ी हुई बेहद बारीक सी चेन जो इसके साथ काफी आकर्षक लगती है।
Yellow And White Gold Chain
यदि आप एक ऐसी श्रृंखला की तलाश कर रहे हैं जो आपकी शैली को अलग करे, तो इसे देखें। पीले और सफेद सोने की यह माला बहुत ही अनोखे डिजाइन में बनाई गई है। यह माला गोल और चौकोर मनकों को आपस में जोड़कर बनाई जाती है। इस मोती पर बहुत ही सुंदर महीन शिल्पकारी की गई है।
ये भी पढे – Bridal Jewellery Set : दुल्हने शादी के दिन पहने ये ट्रेंडी ज्वेलरी सेट, देखे डिजाइन
1 thought on “Gold Chain Design : खास अवसर पर पहन कर जाने के लिए बेस्ट है ये सोने के चेन”