Georgette Saree : हम आपके लिए हर दिन साड़ियां लाते हैं लेकिन आज का कलेक्शन वाकई खास है। आज हम आपको बेहद खूबसूरत डिजाइन वाली जॉर्जेट साड़ियां दिखाएंगे जिन्हें देखकर आपका भी इन्हें खरीदने का मन कर जाएगा। आप यहां से अपने लिए एक शानदार जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं।
Georgette and Silk Mirror Embroidered Yellow Saree
सबसे पहले तो ये साड़ी लाजवाब है और इसकी खास बात है की ये बहुत ही आरामदायक भी है। इस साड़ी का भारी मिरर वर्क बॉर्डर काफी आकर्षक है, विशेष अवसरों पर पहनने के लिए यह एक आदर्श साड़ी है।
Red Embroidery Georgette Saree
लाल और गोल्ड के सदाबहार संयोजन वाली यह साड़ी कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाएगी। यह साड़ी परंपरा और ग्लैमर का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। अगर आपको खूबसूरत दिखना पसंद है तो यह साड़ी आपके लिए ही बनी है। इस साड़ी को आप शादी या पार्टी फंक्शन में पहन कर जा सकती है। ये बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है।
Green Georgette Saree
हरे रंग की इस साड़ी के बॉर्डर पर सुनहरे और गुलाबी धागों से कढ़ाई की गई है। इस साड़ी को आप किसी के मेहंदी फंक्शन में भी पहन सकती हैं। स्टार लुक पाने के लिए इस साड़ी को हाई हील्स और गुलाबी बिंदी के साथ पहनें। शादियों और त्योहारों पर पहनने के लिए क्लासिक हरी साड़ी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
1 thought on “Georgette Saree : पार्टी मे पहनकर जाने के चुने जॉर्जेट साड़ी, ये देंगे आपको अट्रैक्टिव लुक”