Shajapur News : सुंदरसी थाना क्षेत्र के छोटी पोलाय गांव में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र में एक पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार कर दिया। इस कलयुगी पिता ने अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ करीब 3 दिन तक लगातार रेप किया। पीड़िता की मां की कई साल पहले मौत हो चुकी है। पीड़ित बच्ची अपने दादा-दादी के साथ रहती है।
जानकारी के अनुसार आरोपित पिता साथ नहीं रहता था हाल ही में वह घर लौटा है। इस दौरान वह पिछले तीन दिनों से रोजाना अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पहले तो लड़की चुप रही, लेकिन आरोपी पिता की लगातार हरकतों से वह परेशान हो गई। उसने अपने दादा को अपने पिता की हरकतों के बारे में बताया। मंगलवार को दादा पीड़िता को लेकर सुंदरसी थाने पहुंचे। यहां पीड़िता की शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
पीड़िता की शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और मामला दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया। पीड़ित लड़की का पुलिस से मेडिकल भी कराया गया। साथ ही पुलिस मामले में साक्ष्य भी जुटा रही है।