---Advertisement---

Fancy Saree Collection : साड़ी पहनना है पसंद तो ट्राई करे ये साड़ियाँ

By: Shabana Parveen

On: Thursday, May 30, 2024 6:45 PM

Fancy Saree Collection : साड़ी पहनना है पसंद तो ट्राई करे ये साड़ियाँ
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Fancy Saree Collection : अगर आप उन महिलाओं में से है जिन्हें साड़ी पहनना बहुत पसदं है और जो हमेशा कुछ नया ट्राई करती रहती है तों आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। आज हम के लिए साड़ी के कुछ खास डिजाईन लेकर आये है जो आपको बेहद ही पसदं आने वाले है। इस आर्टिकल में हमने 3 खास डिजाईन वाली साड़ियो को दिखाया है जिन्हें आप छोटे असवर से लेकर बड़े अवसर तक में पहन सकती है। अगर आप भी ऐसी साड़ी खरीदने का सोच रही है जो आपके सभी खास मौके के लिए बेस्ट रहे तों आपको यहाँ दिखाई गई साड़ियों को एक बार ट्राई जरुर करना चाहिए।

Green Floral Art Silk Khadi Saree

Fancy Saree Collection : साड़ी पहनना है पसंद तो ट्राई करे ये साड़ियाँ

ये ग्रीन फ्लोरल साड़ी बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है। इस पर बहुत ही रेड फ्लोरल प्रिंट है। इस पर गोल्डन वर्क भी है। इसे आप सभी खास मौको पर पहन सकती है। ये आपको आकर्षक और ट्रेडिशनल लुक देगी। इस खुबसुरत साड़ी को आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Geometric Silk Blend Saree with Printed border

Fancy Saree Collection : साड़ी पहनना है पसंद तो ट्राई करे ये साड़ियाँ

अगर आपको हैवी वर्क साड़ियाँ नही पसदं है तों आप इस तरह की प्रिंटेड साड़ी ट्राई कर सकती है। इसमें आपको ब्लैक, ग्रे और ग्रीन का प्रिंट देखने को मिल जायेगा। ये इतना आकर्षक है इसे आप जहाँ भी पहनकर जाएँगी हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इस खुबसुरत साड़ी को आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Yellow Zari Pure Silk Banarasi Saree

Fancy Saree Collection : साड़ी पहनना है पसंद तो ट्राई करे ये साड़ियाँ

येलो और ग्रीन कलर का ये कॉम्बिनेशन बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत लग रहा है। इस साड़ी के पल्लू में आपको लटकन लगे हुए नजर आयेंगे जो इसे आकर्षक लुक दे रहा है। इसमें आपको गुलाबी पतला सा बॉर्डर वर्क भी देखने को मिलेगा। इस अदि को आप हर खास मौके पर पहन सकती है। इस खुबसुरत साड़ी को आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment