Fancy Earrings Designs : किसी भी लुक को पूरा करने में एक्सेसरीज अहम भूमिका निभाती हैं। अगर आप अपने आउटफिट, मौके और चेहरे के आकार के हिसाब से एक्सेसरीज का चुनाव करें तो यह आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। वहीं, गलत एक्सेसरीज का चुनाव पूरे लुक को खराब कर सकता है। अगर ईयररिंग्स की बात करें तो झुमका ईयररिंग्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। झुमका इयररिंग्स साड़ी और लहंगे दोनों के साथ अच्छे लगते हैं। आप इस पर मीनाकारी, कुंदन, मोती और भी बहुत कुछ डिज़ाइन कर सकते हैं। शादी फंक्शन के मौके पर परफेक्ट लुक पाने के लिए इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहनें।
कुंदन झुमका इयररिंग्स
इस तरह के ईयररिंग्स आपके सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट पेयर बन सकते हैं। बाजार में आपको ऐसे ही इयररिंग्स 200-300 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं आप इसके साथ कंचन को स्टाइल कर सकती हैं।
ये भी पढ़े – गर्मियों में हमें कौन सा रंग और किस तरह के फैब्रिक पहने जिससे कंफर्ट के साथ कूल लुक भी मिले
मीनाकारी झुमका इयररिंग्स
मीनाकारी वर्क वाले ईयररिंग्स भी साड़ी या सूट के साथ परफेक्ट लुक दे सकते हैं। इस तरह के ईयररिंग्स ओवल और राउंड दोनों ही चेहरों पर अच्छे लगेंगे। असली इनेमल वर्क वाले इयररिंग्स महंगे होते हैं। लेकिन मार्केट में आपको ऐसे ही इयररिंग्स 100-200 रुपये में मिल जाएंगे। आप ऑनलाइन विकल्प भी पा सकते हैं। आप अपने सूट या साड़ी से मैच करता हुआ झुमका भी खरीद सकती हैं या फिर इसे किसी कॉन्ट्रास्टिंग रंग में भी पहन सकती हैं।
ये भी पढ़े – Cotton Kurti : गर्मियों में क्यों पहने कॉटन कुर्तियाँ, जानने के लिए पढ़ें यह लेख
मोती झुमका इयररिंग्स
मीनाकारी वर्क वाले ये सिंपल झुमके इयररिंग्स भी आपको ग्रीन टी में खूबसूरत लुक दे सकते हैं। मार्केट में आपको ऐसे ही ईयररिंग्स 100-200 रुपए में मिल जाएंगे। इस डिज़ाइन को किसी भी आकार के चेहरे पर पहना जा सकता है।
इस तरह की आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
1 thought on “Fancy Earrings : लहंगे के साथ पहने ये फैंसी इयररिंग, आपको देंगे परफेक्ट लुक”