क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Elon Musk ने बदला ट्विटर का डोमेन, पोस्ट कर दी जानकारी

By Shabana Parveen

Published on:

Elon Musk ने बदला ट्विटर का डोमेन, पोस्ट कर दी जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का डोमेन नाम अब बदल गया है। अब आपकी वेबसाइट और ऐप Twitter.com की जगह X.com पर खुलेगी। यह डोमेन नाम शुक्रवार से बदल गया है। एलन मस्क ने भी एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

अगर आपने शुक्रवार को ट्विटर खोलने की कोशिश की होगी तो आपको एक छोटा सा नोटिफिकेशन नजर आया होगा। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ट्विटर की जगह अब X.com को पूरी तरह से अपना लिया गया है। वेबसाइट का डोमेन नाम बदलना बंद हो गया है और अब यह भी पूरा हो गया है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment