Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और काँग्रेस पार्टी के अकाउंट सीज होने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहते हैं, ”ये सरकारी संस्थाएं हैं, ये वही करेंगी जो सरकार चाहेगी। सवाल ये है कि लोकतंत्र में संस्थाएं साधन के तौर पर काम करती हैं और वो बीजेपी को खुश करने के लिए साधन के तौर पर काम कर रही हैं.” जिसके पास सत्ता होती है वह इन संस्थानों का उपयोग करता है। पहले भी, जो भी सत्ता में था वह इन संस्थानों का उपयोग करता था और अब भाजपा इसे दस गुना अधिक कर रही है। इन संस्थानों की विश्वसनीयता क्या रह गई है?…”
अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन के मुद्दे के सवाल पर वह कहते हैं, “बहुत से लोग बहुत कुछ चाहते हैं, समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि वे बीजेपी से लड़ें। यह समय किसी को खुश करने का नहीं है।”‘
#WATCH | Sitapur, UP | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "These are govt institutions, they'll do what the govt wants. This is the question that in a democracy the institutions work as the instrument and they're working as an instrument to please the BJP… Whoever holds… pic.twitter.com/Nq66ZY0lKk
— ANI (@ANI) March 22, 2024
ये भी पढे – Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल जारी, देखे लिस्ट