क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Earrings Design : इयररिंग के लेटेस्ट डिज़ाइन करे ट्राई, खूबसूरती को बढ़ा देंगे

By Shabana Parveen

Updated on:

Earrings Design : इयररिंग के लेटेस्ट डिज़ाइन करे ट्राई, खूबसूरती को बढ़ा देंगे

Earrings Design : खूबसूरत दिखने के लिए सही आउटफिट के साथ-साथ सही एक्सेसरीज का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है। इसी तरह एक्सेसरीज चुनते समय भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आमतौर पर सभी लड़कियां ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। बाजार में आपको अलग-अलग मौकों के हिसाब से ईयररिंग्स की  डिज़ाइन आसानी से मिल जाएगी। आप हूप ईयररिंग्स, झुमकी, मून ईयररिंग्स या ड्रॉप ईयररिंग्स जैसे कई विकल्पों में से अपनी पसंद के ईयररिंग्स खरीद सकती हैं।

हूप इयररिंग्स (Hoop Earrings)

शॉर्ट कुर्ती के साथ इस तरह के ईयररिंग्स बहुत अच्छे लगेंगे। ये आपको स्टोन वर्क वाले या सिंपल वाले भी मिल जाएंगे। आप अपने चेहरे के आकार के आधार पर बड़े या छोटे हुप्स चुन सकते हैं। अगर आप गर्मियों में अपने बालों को ऊपर रखना पसंद करती हैं, तो हाई पोनीटेल के साथ ये ईयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

पर्ल वर्क इयररिंग्स (Pearl Work Earrings)

मोती के झुमके किसी भी पोशाक के साथ खूबसूरती से मेल खाते हैं। पर्ल ईयररिंग्स एथनिक और वेस्टर्न ड्रेस के साथ मैच करते हैं। आप शॉर्ट कुर्ती के साथ पर्ल स्टड या जैकेट ईयररिंग्स पहन सकती हैं। ये इयररिंग्स गोल-मटोल चेहरों पर भी अच्छे लगते हैं।

ड्रॉप इयररिंग्स (Drop Earrings)

शॉर्ट कुर्ती के साथ लटकते झुमके या झुमकी भी अच्छी लगती हैं। ये ईयररिंग्स आपको सिल्वर या ऑक्सिडाइज्ड पैटर्न में भी मिलेंगे। अगर आपका चेहरा छोटा है तो ये ईयररिंग्स आप पर खूब जंचेंगे।

ये भी पढ़े – Maangtika Design : मांग टीका के 5 बेहद क्लासी डिजाइन, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

1 thought on “Earrings Design : इयररिंग के लेटेस्ट डिज़ाइन करे ट्राई, खूबसूरती को बढ़ा देंगे”

Leave a Comment

Trending News