---Advertisement---

Earrings Design : झुमकों की कलेक्शन मे शामिल करे ये ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग

By: Shabana Parveen

On: Thursday, April 25, 2024 3:55 PM

Earrings Design : झुमकों की कलेक्शन मे शामिल करे ये ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Earrings Design : महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए तरह-तरह की चीजें पहनती हैं। इसी वजह से उनकी अलमारी में ढेर सारे कपड़े तो होते ही हैं, लेकिन उनके साथ-साथ महिलाओं के पास गहनों का भी बहुत बड़ा कलेक्शन होता है। ज्यादातर महिलाओं के पास इयररिंग्स का एक बड़ा कलेक्शन होता है क्योंकि कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो अलग-अलग तरह के इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं।

ऐसे में अगर आपको भी ईयररिंग्स का शौक है और आप नहीं जानते कि इस समय किस तरह के ईयररिंग्स फैशन में हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपसे कुछ ईयररिंग्स के डिजाइन के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आपको क्लासि लुक देंगे और साथ ही आकर्षक भी।

Oxidised Long Pearl Enbellished Jhumki Earrings

Unique Earrings Design : अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए पहनें ये शानदार और आकर्षक इयररिंग्स

इस खूबसूरत लॉन्ग पर्ल वर्क ऑक्साइड झुमका इयररिंग्स को आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं और खुद को आकर्षक लुक दे सकती हैं। इससे आपको डिफरेंट और शानदार लुक मिलेगा। यह देखने में भारी लगता है लेकिन यह बहुत हल्का और आरामदायक है।

Oxidised Vintage Gold Foil And Enamelled Jhumki Earrings

Unique Earrings Design : अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए पहनें ये शानदार और आकर्षक इयररिंग्स

इस खूबसूरत फॉयल वर्क ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग्स को आप साड़ी, लहंगा और सूट के साथ पहन सकती हैं। इसमें घुंघरू भी लगे हुए हैं. इस खूबसूरत और यूनिक डिजाइन वाले झुमके को आप किसी पार्टी में पहन सकती हैं।

Lotus And Pearls Embelished Chandbali Earrings

Unique Earrings Design : अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए पहनें ये शानदार और आकर्षक इयररिंग्स

खूबसूरत कमल डिजाइन वाला यह चांदबाली इयररिंग आपको यूनिक और लाजवाब लुक देगा। इसमें सफेद मोती भी लगे हुए हैं। इसे आप हर तरह के आउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। इसका रंग ऐसा है कि यह हर रंग के आउटफिट पर जंचेगा।

ये भी पढे – Gown Collection : 3 बेहतरीन पार्टी वियर गाउन जो आपकी खूबसूरती निखार देंगी

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment