---Advertisement---

Designer Lehenga Choli : शादी और फेस्टिव सीज़न मे पहनने के लिए बेस्ट है ये लहंगा, देखे डिजाइन

By: Shabana Parveen

On: Thursday, June 13, 2024 12:05 PM

Designer Lehenga Choli : शादी और फेस्टिव सीज़न मे पहनने के लिए बेस्ट है ये लहंगा, देखे डिजाइन
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Designer Lehenga Choli : लहंगा-चोली भारत में और दुनिया भर में महिलाओं की पारंपरिक पोशाक के रूप में प्रसिद्ध है। विशेष अवसरों के दौरान पहने जाने पर यह पारंपरिक पोशाक विशेष रूप से प्रमुख होती है। जबकि लहंगा आमतौर पर पहना जाता है, इसे शादी के अवसरों, दिवाली, ईद, दशहरा, नवरात्रि जैसे त्योहारों पर पहना जा सकता है। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हर कोई सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहता है।

इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ लहंगे लेकर आए हैं। इन लहंगों को आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। आइए देखते हैं लहंगे की तस्वीरें और जानते हैं कि आप कौन सा लहंगा कैसे पहन सकती हैं।

Western Style Lehenga Choli

Designer Lehenga Choli : पहनें ये खूबसूरत लहंगा चोली और बटोरे ढेर सारी तारीफें

स्लीवलेस वी नेकलाइन वाला ये ब्लाउज और लहंगा आपको आकर्षक लुक देगा। इसे आप बिन दुपट्टे के भी पहन सकती है। ये खुबसूरत होने के साथ – साथ आरामदायक भी है। इसे आप सामान्य से लेकर बड़े अवसर पर पहन सकती है।

Traditional Lehenga & Blouse With Dupatta

Designer Lehenga Choli : पहनें ये खूबसूरत लहंगा चोली और बटोरे ढेर सारी तारीफें

खुबसूरत कढ़ाई वाला ट्रेडिशनल पिंक और येलो लहंगा आपको आकर्षक लुक देगा। इसे आप हल्दी के फंक्शन में भी पहन सकती है। ये आपको बेहद आकर्षक और शानदार लुक देगा। ये बेहद ही आरामदायक है। इसे आप शादी या पार्टी में पहन सकती है। इसके साथ आपको खूबसूरत कढ़ाई वाला दुपट्टा भी मिल रहा है।

Blue Lehenga with Blouse & Dupatta

Designer Lehenga Choli : पहनें ये खूबसूरत लहंगा चोली और बटोरे ढेर सारी तारीफें

इस खुबसूरत ब्लू लहंगे को आप शादी या पार्टी में पहन सकती है। ये स्लीवलेस ब्लाउज और साथ में बॉर्डर वर्क वाला दुपट्टा आपको शानदार लुक देगा। इसे आप किसी खास को गिफ्ट भी कर सकती है। ये ब्लू लहंगा चोली आपको बहुत ही शानदार लुक देगा।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment