क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

अनपढ़ से लेकर PHD वालों के लिए निकली गेहूं कटाई की बम्पर भर्ती, वायरल हो रहा पोस्ट

By News Desk

Published on:

अनपढ़ से PHD वालों के लिए निकली गेहूं कटाई की बम्पर भर्ती, वायरल हो रहा पोस्ट

Viral Post : देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है। कई लोग काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को गेहूं की कटाई का काम सौंपा गया है। इस पोस्टर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर हंस रहे हैं।

पोस्टर हुआ वायरल

दरअसल, एक इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया है। जो लिखा है उसमें गेहूं काटने के लिए असाधारण भर्ती। इसमें अनपढ़ से लेकर पीएचडी करने वाले लोग तक आवेदन कर सकते हैं। गेहूं काटने के लिए प्रतिदिन 350 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं गेहूं की कटाई करने वाले मजदूरों को कुछ विशेष सुविधाएं भी दी जाएंगी। सभी को दिन में 2 नाश्ता, 4 गुटखा, 2 बीड़ी और 2 चाय दी जाएगी। इसके साथ ही पोस्टर पर इंस्टाग्राम यूजर आईडी भी लिखी है, जिससे संपर्क करके लोग इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Viral Post

ये भी पढे – PM Kisan Yojana : खुशखबरी! इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, जानें अपडेट

Leave a Comment