क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Blouse Design For Karwachauth : क्लासी और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन

By News Desk

Published on:

Blouse Design For Karwachauth : क्लासी और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन

Blouse Design For Karwachauth : करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने लिए तरह-तरह के कपड़े स्टाइल करती हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो साड़ी या लहंगा पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्लीवलेस ब्लाउज को ट्रेंडी डिजाइन के साथ स्टाइल किया जाए। इससे आप अच्छी भी लगेंगी। आप सबसे अलग भी दिखेंगी।

डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन (Deep Neck Sleeveless Blouse Design)

Blouse Design For Karwachauth : क्लासी और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन

अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो डीप नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इस ब्लाउज में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ से डीप नेकलाइन मिलेगी। इसकी स्लीव्स चौड़े स्टेप वाली होंगी। इसमें कोई डोरी नहीं जुड़ी होगी। इस तरह के ब्लाउज में आपको पीछे की तरफ भी हुक लगाने की जरूरत होती है।

हार्ट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Heart Neck Blouse Design)

louse Design For Karwachauth : क्लासी और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन

अगर आप करवा चौथ के दिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस बार साड़ी के साथ हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको कई विकल्प मिलेंगे। इन्हें चुन कर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।

नूडल स्ट्रैप स्लीवलेस ब्लाउज (Noodle Strap Sleeveless Blouse)

Blouse Design For Karwachauth : क्लासी और मॉडर्न लुक के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन

अगर आप साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक बनाना चाहती हैं तो नूडल स्ट्रैप वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन स्टाइलिंग में बहुत अच्छा लगता है। इसमें आप चाहें तो ज़िक ज़ैक के साथ नूडल्स स्ट्रैप डिजाइन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.