क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

BJP ने सिंगरौली जिले के विधानसभा प्रत्याशियों के नाम किया घोषित

By News Desk

Published on:

AAP ने चितरंगी से महादेव सिंह सहित 30 उम्मीदवारों जारी की तीसरी लिस्ट

Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सिंगरौली से रामनिवास शाह, चितरंगी से राधा सिंह व देवसर से राजेंद्र मेश्राम सहित  92 नामों की घोषणा की गई है। यह घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 94 लोगों के नामों पर चर्चा के बाद 92 उम्मीदवारों का नाम सूची में प्रकाशित किया गया है। अभी बीजेपी ने गुना और विदिशा यानि 2 सीटों पर नामों का ऐलान नहीं किया है।

BJP के वर्गवार उम्मीदवारों की लिस्ट

वर्गउम्मीदवार
सामान्य30
अन्य पिछड़ा वर्ग29
अनुसूचित जाति16
अनुसूचित जनजाति17

BJP की पांचवीं लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment