क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Bangle Design : शादियों मे दुल्हनों के देने के लिए बेस्ट है ये चूड़ियों के डिजाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Bangle Design : साजन को दिल देने के बाद जब सजनी को घर जाने की बारी आती है तो तरह-तरह की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। चूड़ियों से लेकर बिंदी तक हर किसी का डिज़ाइन खास होना चाहिए। तो इस कलेक्शन में आपको नई डिजाइन की दुल्हन चूड़ियां मिल रही है। तो इस वेडिंग सीजन के लिए इन सभी चूड़ियों के डिजाइन एक से बढ़कर एक हैं।

फ्लावर स्टोन चूड़ी डिजाइन (Flower Stone Bangle Design)

Bangle Design : शादियों मे दुल्हनों के देने के लिए बेस्ट है ये चूड़ियों के डिजाइन

सोने में गुलाबी पत्थर की सजावट बस आश्चर्यजनक है। आप अपनी साड़ी और सूट के रंग से मेल खाती हुई चूड़ियां पहन सकती हैं।

ब्रेसलेट स्टाइल चूड़ी डिजाइन (Bracelet Style Bangle Design)

Bangle Design : शादियों मे दुल्हनों के देने के लिए बेस्ट है ये चूड़ियों के डिजाइन

पेश है हमारा अगला डिज़ाइन एक नए और अद्भुत डिज़ाइन में। इन चूड़ियों को कंगन के रूप में भी पहना जा सकता है।

मीनाकारी सोने की चूड़ी डिजाइन (Meenakari Gold Kangan Design)

Bangle Design : शादियों मे दुल्हनों के देने के लिए बेस्ट है ये चूड़ियों के डिजाइन

शुद्ध सोने की मीनाकड़ी चूड़ी। इस ट्रेडिशनल डिजाइन की चूड़ी के साथ हरे रंग की चूड़ियां बहुत अच्छी लगेंगी।

ये भी पढे – रोजाना पहनने के लिए Kurti के लेटेस्ट डिजाइन, देंगे कम्फर्ट फील

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.