क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Arabic Mehndi Design : मेहँदी फंक्शन में हाथों में लगाने के लिए बेस्ट है ये बेल मेहँदी के लेटेस्ट डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Arabic Mehndi Design

Arabic Mehndi Design : मेहंदी महिलाओं के सोलह श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा है। शादी, पार्टी या त्योहार के मौके पर मेहंदी लगाए बिना हाथ बहुत अधूरे लगते हैं। भारत में ज्यादातर विवाहित महिलाएं त्योहार पर मेहंदी लगाने के लिए उत्साहित रहती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में अरेबिक बेल मेहंदी डिजाइन की कुछ लिस्ट बताएंगे। आइए देखते हैं अरेबिक बेल मेहंदी डिजाइन।

अरेबिक बेल मेहँदी (Arabic Bell Mehndi)

Bail Mehndi Design : आपके हाथो की खूबसूरती को चार गुना कर देंगी ये आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन अगर आप सिंपल और शॉवरी लुक चाहती हैं तो आप अपने हाथों पर अरेबिक बेल डिजाइन में इस तरह की मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं। यह देखने में बहुत सुंदर और सुंदर लग सकता है. डिज़ाइन मुख्य रूप से प्रकृति से प्रेरित हैं, जिनमें पुष्प कला, पत्ती पैटर्न, चेकर्ड डिज़ाइन और वास्तुकला शामिल हैं।

रोज अरेबिक बेल मेहँदी (Rose Arabic Bell Mehndi)

Bail Mehndi Design : आपके हाथो की खूबसूरती को चार गुना कर देंगी ये आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन ये प्यारे और खूबसूरत अरेबिक बेल मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। इस सिंपल बेल डिजाइन को आप किसी भी छोटे फंक्शन जैसे दिवाली, रोका, सगाई आदि में अपने हाथों पर बना सकती हैं। खासतौर पर अगर आप गाउन या स्टाइलिश ड्रेस पहन रही हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके हाथों पर खूब जंच सकता है।

ज्वेलरी स्टाइल मेहँदी डिज़ाइन (Jewelery Style Mehndi Design)

Bail Mehndi Design : आपके हाथो की खूबसूरती को चार गुना कर देंगी ये आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन

ये खूबसूरत ज्वेलरी स्टाइल अरेबिक मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत लग सकते हैं। यह डिज़ाइन आपके हाथ को ज्यादा भारी नहीं दिखाएगा, फिर भी आपके हाथ को और भी खूबसूरत बना सकता है। इस तरह की मेहंदी डिजाइन आप कैजुअल, वेस्टर्न, फ्यूज़न और ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ अपने हाथों पर बना सकती हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment