क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Anupama Latest Update : अनुपमा पर होगा जानलेवा हमला, जानिए क्यों

By Shabana Parveen

Published on:

Anupama Latest Update : अनुपमा धारावाहिक जब से शुरू हुआ TRP के मामले में टॉप पर रही। इन दिनों धारावाहिक में नए नए घटना क्रम देखने को मिल रहा है। शो में डिम्पी और टीटू की वेडिंग फेमली उत्सव चल रहा है। लेकिन वनराज और पाखी शादी न हो इसके लिए तमाम हथकंडे अपना रहें हैं।Also Read Crop Top Design For Women : लहंगे को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए आप क्रॉप टॉप ट्राई करे

Anupama को टीटू में उसका बेटा समीर दिखता है। इसलिए वह दोनों की शादी करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा और देविका डिम्पी की शादी की प्लानिंग कर रहे होते हैं। इसी बीच किसी का कॉल आता है जो उसे टीटू से जुड़ा राज बताने का वादा करता है।

जब अनजान व्यक्ति के बताए सुनसान जगह उससे मिलने के लिए अनुपमा निकल जाती है।लेकिन अचानक रास्ते में Anupama पर जानलेवा हमला हो जाता है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.