Anklet Design For Baby Girl : बच्चों के पैरों में पायल बहुत खूबसूरत लगती है, खासकर अगर बच्चे चलने-फिरने के लायक हों और उनके पैरों में पायल हो तो उस पायल की मधुर आवाज कानों में गूंजती रहती है। आज हम आपको ऐसे खास डिजाइन की पायल दिखाने जा रहे हैं जो आपके बच्चों पर खूब जचेंगी। अगर घर में कोई छोटा बच्चा हो तो घर की खुशियां चार गुना बढ़ जाती है। और हम उसके लिए बड़े जतन से नये कपड़े लाते हैं। आज की पोस्ट में हम आपको बच्चों के लिए पायल के कुछ आकर्षक डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप प्रेरणा लेकर अपने बच्चे के लिए पायल खरीद सकती हैं।
Girls Set Of 2 Beaded Anklets
जब आप अपनी नन्ही परी के पैरों में यह गोल्ड प्लेटेड मोती जड़ित पायल पहनेंगी तो उसके नाजुक पैरों की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी। इस पायल में सेफ और पीले रंग के छोटे और बड़े मोती लगे हुए हैं। अगर आपके घर में कोई छोटी बच्ची है तो आप उसके लिए यह खूबसूरत पायल खरीद सकते हैं।
Women Sterling Silver-Plated Anklets
नन्हें-नन्हें पैरों से जब घुंघरूओं की आवाज आएगी तो वह आवाज कितनी मधुर और प्यारी होगी। अगर आप अपनी गुड़िया रानी के लिए खूबसूरत पायल लेना चाहती हैं तो आप उनके लिए ऐसी घुंघरू वाली पायल खरीद सकती हैं।
Girls Set Of 2 Pearl-Beaded Anklets
गुलाबी मोतियों और गोल्ड प्लेटेड घुंघरू वाली ये पायल छोटी लड़कियों के लिए बेस्ट हैं। ये वजन में हल्के होने के साथ-साथ आरामदायक भी हैं। इस पायल को आप बच्ची के हाथों में भी पहना सकती हैं। आप इसे किसी छोटी बच्ची को उसके जन्मदिन के उपहार के रूप में भी दे सकते हैं।
ये भी पढे – Long Sleeve Blouse : सिम्पल लुक के लिए ट्राई करे ये लॉंग स्लीव ब्लाउज