Anarkali Gown : साड़ी, लहंगा और सलवार सूट के अलावा एक और आउटफिट ने पिछले कुछ महीनों में काफी हलचल मचाई है। वह ड्रेस है ‘गाउन’। ऐसा लगता है कि किसी भी खास मौके पर पहनने के लिए गाउन भारतीय महिलाओं की नई पसंद बनता जा रहा है। गाउन में भी खास स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। ये अनारकली गाउन है। तो बिना देर किए चलिये देखते है अनरकली गाउन का ये बेहतरीन कलेक्शन।
Anarkali Long Gown
इस पीच रंग के अनरकली गाउन के हर तरह सुंदर फूलो के डिज़ाइन से सजाया गया है। ये हमारा दावा है की इस गाउन को पहन आप किसी अप्सरा से कम नही लगेंगी।
Embroidered Anarkali Gown
इस हरे रंग के गाउन को बेहद ही खूबसूरती से सजाया गया है। इसमे हर तरफ कढ़ाई की गई है। इसकी खूबसूरती की जितनी भी तारीफ करें उतना ही कम है।
Wine Anarkali Gown
ये वाइन कलर का सुंदर और खूबसूरत गाउन हर किसी की भी खूबसूरती मे चार चांद लगा देगा। ऐसे गाउन को आप हर खास मौके पर पहन सकती है।
Chikankari Dress Design : चिकनकारी ड्रेस के बेस्ट कलेक्शन जो आपको देंगे क्लासी लुक, देखे डिज़ाइन