क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

मुम्बई LTT- गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी भीषण आग

By News Desk

Published on:

मुम्बई LTT- गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी भीषण आग

Mumbai LTT- Gorakhpur Godan Express : मुंबई से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ट्रेन मुंबई से चली थी और महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची। इसी बीच गोदान एक्सप्रेस (मुंबई एलटीटी-गोरखपुर) के आखिर में लगेज कोच में अचानक आग लग गई।

आग लगने की जानकारी मिलते ही एहतियात के तौर पर ट्रेन के बाकी हिस्से को डिक्की से अलग कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पूरी घटना दोपहर 3 बजे की है। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है।

ये भी पढे – सिंगरौली मे BHEL कंपनी बनाएगी 1600MW के सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Comment