संजय राउत के विवादित बयान पर योगी मंत्री का पलटवार

By: News Desk

On: Sunday, April 21, 2024 10:16 AM

संजय राउत के विवादित बयान पर योगी मंत्री का पलटवार
Google News
Follow Us

शिवसेना सांसद संजय राउत ने लोकसभा चुनाव के लिए रैली को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया। संजय राउत ने सांसद नवनीत राणा को ‘नचनिया’ कहा है। राउत के इस बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कड़ी आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि बीजेपी ने सांसद नवनीत राणा को अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार बनाया है।

नंदी ने कहा कि एक सम्मानित सांसद के खिलाफ ‘नचनिया’ जैसे अमर्यादित, अमर्यादित और बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल संजय राउत की ओछी सोच और मानसिक दिवालियेपन का प्रमाण है। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न क्षेत्रों में मातृशक्ति की सहभागिता, भागीदारी और प्रतिनिधित्व के लिए लगातार प्रतिबद्ध हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार उन्हें अपमानित करने का काम करता रहता है।

ये भी पढे – CM Yadav ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कितनी बेशर्मी से बोलते हैं एक बार सरकार बनवा दो

विपक्ष की चुप्पी पर सवाल

मंत्री नंदी के मुताबिक इससे पता चलता है कि भारतीय गठबंधन असल में एक अहंकारी गठबंधन है. उनके नेता हर दिन सार्वजनिक मर्यादा को नष्ट कर रहे हैं। ऐसे बेशर्म बयानों के सामने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शरद पवार, सुप्रिया सुले, तेजस्वी यादव जैसे अन्य भारतीय गठबंधन नेताओं की चुप्पी साबित करती है कि ये सभी इस अपराध में सह-आरोपी हैं।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment