Lok sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश की छह सीटों पर वोटिंग कल, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग

By: News Desk

On: Thursday, April 18, 2024 12:32 PM

Lok Sabha Election 2024
Google News
Follow Us

MP Lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीटों पर बुधवार 19 अप्रैल यानी कल मतदान होगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। सुबह 11:30 बजे शुरू हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पहले चरण के मतदान की तैयारियों का ब्यौरा दिया।

अनुपम राजन ने कहा कि पहले चरण में जिन छह सीटों पर कल मतदान होगा, उन पर 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सात महिलाएं हैं। जबलपुर में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार हैं। शहडोल में कम से कम 10 उम्मीदवार हैं। वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। तीन विधानसभा क्षेत्रों बालाघाट, बैहर, लांजी और परसवाड़ा में शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

Lok sabha Election 2024 : वर्चुअल समीक्षा बैठक कर दी जानकारी

यहां आपको बता दें कि बुधवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त अजय भादू ने देशभर में चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की पूरी तैयारी है। सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, आवश्यक दवाएं और टेंट उपलब्ध कराने के उपाय किये जा रहे हैं।

18 करोड़ 30 लाख रुपये नकदी जब्त

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। राजन ने कहा कि राज्य में कुल 871 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां लगातार निगरानी की जा रही है। इनमें 309 अंतरराज्यीय और 562 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनाए गए हैं। अब तक 18 करोड़ 30 लाख रुपये की नकदी समेत 117 करोड़ 97 लाख रुपये की विभिन्न सामग्रियां जब्त की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़े – सुप्रीम कोर्ट ने कहा बैलेट पेपर से चुनाव नहीं

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एक नज़र इधर भी ...

October 27, 2025

सिंगरौली में छठ पूजा पर कोल और फ्लाई ऐश वाहनों का संचालन रहेगा बंद

October 27, 2025

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिदेव सिंह का भव्य स्वागत

October 27, 2025

October 26, 2025

देवसर बाजार में जाम से राहत की तैयारी, रोड में दुकान लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना और सामान जब्त

October 26, 2025

October 25, 2025

Leave a Comment