क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सुप्रीम कोर्ट ने कहा बैलेट पेपर से चुनाव नहीं

By News Desk

Updated on:

Supreme Court said no elections through ballot paper

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बैलेट पेपर से चुनाव कराने की याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम से वोटिंग की विश्वसनीयता पर संदेह जताने वाले याचिकाकर्ताओं से सवाल किए।

जस्टिस दीपांकर दत्ता ने प्रशांत भूषण से पूछा कि आपने कहा कि अधिकांश मतदाता ईवीएम पर भरोसा नहीं करते? आपको यह डेटा कैसे मिला? प्रशांत भूषण: एक सर्वेक्षण हुआ था। जस्टिस दत्ता – हम निजी सर्वेक्षणों पर विश्वास नहीं करते।

दो घंटे तक चली सुनवाई के दौरान कई याचिकाकर्ताओं ने अपने विचार अदालत के सामने रखे। अदालत इस मामले पर 18 अप्रैल को भी सुनवाई करेगी।